त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग का रिजल्ट कल

Voting result of first phase for three-tier panchayat elections : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग का रिजल्ट 18 फरवरी 2025 को घोषित किया जाएगा।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Voting result of first phase for three tier panchayat elections
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Voting result of first phase for three-tier panchayat elections :  छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग संपन्न हो गई है। अब कल यानी 18 फरवरी 2025 को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसके लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।  अब दूसरे चरण की वोटिंग 20 फरवरी 2025 गुरुवार को होगी।    

ये खबर भी पढ़ें... फाइनल मैच में तमन्ना भाटिया करेंगी डांस...स्टेडियम में फ्री-एंट्री

 

वोटिंग के लिए ग्रामीणों के बीच दिखा जबरदस्त उत्साह

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई है। 53 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में वोटिंग करीब 50% वोटिंग हुई है। CM विष्णुदेव साय के समधी समेत 6 पूर्व मंत्रियों के रिश्तेदार भी पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं।

इस बीच सूरजपुर के जयनगर के महाबीरपुर में जमकर मारपीट हुई है। मतदान के दौरान बूथ क्रमांक 7 के पंच प्रत्याशी जाहिदा खातून के समर्थकों ने फर्जी वोटिंग के शक में विनय गुप्ता को पीटा है।

ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेसी बेटे ने लिया पिता की हार का बदला, पूर्व विधायक को हराया

 

इसके साथ ही रायपुर के आरंग के भैंसा मतदान केंद्र में बीजेपी विधायक गुरु खुशवंत साहेब के भाई के पक्ष में वोट कराने का आरोप है। आरंग वोटिंग सेंटर में महिला मतदानकर्मी सौरभ के फोटो वाले पर्चे लेकर बैठी थी।

नशे में मतदान करा रहे अधिकारी सस्पेंड

पेंड्रा में शराब के नशे में चुनाव कराने वाले सहायक ग्रेड 3 के अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि गौरेला के कछापारा नेवसा मतदान केंद्र क्रमांक 55 में मतदानकर्मी प्रशांत विश्वकर्मा नशे में पहुंचे थे। जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने कार्रवाई की है।

 

ये खबर भी पढ़ें... मुस्लिम नेताओं ने कराया 30 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा... चला कानूनी डंडा


मत-पत्र खत्म होने से बवाल

रायगढ़ जिला पंचायत के कुकुरदा ग्राम पंचायत में दोपहर 2:30 बजे मत-पत्र खत्म हो गए। आनन-फानन में दोपहर 3 बजे मत पत्र की व्यवस्था की गई। वार्ड नंबर 10 में कुल 96 मतदाता हैं, जिनमें से सिर्फ 52 मत पत्र ही उपलब्ध थे। वार्ड प्रत्याशी बृजेश मेहर ने मतदान रद्द करने की मांग की है। फर्जी मतदान की आशंका जताई गई है।

ये खबर भी पढ़ें... मोदी की तरह BJP रायपुर में कांग्रेस को नहीं देगी नेता प्रतिपक्ष का पद!

 

cg news in hindi पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव Chhattisgarh election result chhattisgarh panchayat chunav cg news live CG News cg news today छत्तीसगढ़ स्थानीय निकाय चुनाव cg news live news