/sootr/media/media_files/2025/04/28/kB4HfAmocLHKo41zdA67.jpg)
किन जनजातियों द्वारा धनकुल एवं जगार गीत गाया जाता है? तीरथगढ़ जलप्रपात के निकट कौन सी गुफा है? सुआ नृत्य को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है? विकल्प था- चंदैनी नृत्य, गौरा नृत्य, सैला नृत्य या फाग नृत्य। यह सवाल रविवार को आयोजित पीएचई सब इंजीनियर की भर्ती परीक्षा में पूछे गए। पिछली परीक्षाओं की तुलना में इस बार परीक्षार्थियों की उपस्थिति थोड़ी अच्छी रही।
ये खबर भी पढ़िए...जवानों से डरा नक्सली लीडर हिड़मा... दुम दबाकर भागा
64 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इससे पहले, व्यापमं की ओर से इस साल तीन अन्य परीक्षाएं आयोजित की गई। 9 मार्च को प्रयोगशाला सहायक, 23 मार्च को मत्स्य निरीक्षक और 13 अप्रैल को सहायक सांख्यिकी अधिकारी। इनमें 20 फीसदी से कम परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
128 पदों पर निकली भर्ती
सब इंजीनियर के 128 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए पिछले महीने आवेदन मंगाए गए थे। करीब 25 हजार ने फॉर्म भरा था। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर और अंबिकापुर में एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। 27 अप्रैल को परीक्षा हुई।
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में पकड़े गए पाकिस्तानी भाई-बहन, फर्जी वोटर ID बनवाया
परीक्षार्थियों के अनुसार न अधिक कठिन और न अधिक सरल, यह सामान्य रहा। कुल 100 अंकों की परीक्षा हुई है। सौ सवाल पूछे गए थे। इसमें पूछा गया कि प्रकाश के किस रंग का विचलन सबसे कम है? विकल्प था- हरा, नीला, लाल या बैंगनी। रायपुर में नमक कानून - भंग करने में किनका योगदान रहा? सातवाहन कालीन सिक्के कहां मिले हैं?
बिना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के बगैर पहुंचे थे सेंटर, नहीं मिली एंट्री
सब इंजीनियर भर्ती के लिए रायपुर में 20 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। कुछ छात्र बगैर एडमिट कार्ड के सेंटर पहुंच गए थे, तो कुछ बिना मूल पहचान पत्र के गए थे। इस वजह से इन्हें एंट्री नहीं दी गई। इसी तरह दानी गर्ल्स स्कूल के एग्जाम सेंटर में देर से पहुंचने की वजह से भी कुछ परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया।
ये खबर भी पढ़िए...पाकिस्तान के साथ कांग्रेस नेता... बोले - भारत की हार निश्चित
गौरतलब है कि व्यापमं के नियमों के अनुसार परीक्षा यदि 10 बजे से शुरू होती है तो 10 बजे तक प्रवेश दिया जाता है। 12 बजे से पेपर है तो 12 बजे तक एंट्री दी जाती है। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि व्यापमं की ओर से सूचना जारी कर यह कहा जाता रहा है कि निर्धारित समय से पहले केंद्र में पहुंचे। मूल पहचान पत्र जरूरी है। इसके बाद भी कई परीक्षार्थी इस पर ध्यान नहीं देते हैं। इस वजह से समस्या होती है।
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...तलाक-तलाक-तलाक कहकर पत्नी को घर से निकाला... दूसरा निकाह भी कर लिया
cg vyapam | CG Vyapam Recruitment | CG Government Job Vacancy | Chhattisgarh Government Job Recruitment | Chhattisgarh Government Job Vacancy | छत्तीसगढ़ व्यापमं | व्यापम छत्तीसगढ़