/sootr/media/media_files/2025/08/11/waqf-board-order-flag-hoisting-mosques-madrasas-2025-08-11-18-52-34.jpg)
छत्तीसगढ़ में इस बार स्वतंत्रता दिवस का जश्न एक नई मिसाल पेश करेगा। राज्य वक्फ बोर्ड ने आदेश जारी किया है कि प्रदेश की सभी मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों में 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाएगा। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व किसी धर्म का नहीं बल्कि पूरे देश का है, और इसे सभी को एकता की भावना से मनाना चाहिए। उन्होंने तिरंगे को "मान, सम्मान और अभिमान" का प्रतीक बताते हुए कहा कि जहां पहले ध्वजारोहण नहीं होता था, वहां भी अब यह परंपरा शुरू की जाएगी।
राजधानी में ध्वजारोहण करेंगे मुख्यमंत्री
स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की तैयारियां प्रदेश में जोरों पर हैं। शासन ने सभी मंत्रियों, सांसदों और पदाधिकारियों की सूची जारी की है कि वे किस स्थान पर ध्वजारोहण करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर में तिरंगा फहराएंगे, जबकि राज्य मंत्री तोखन साहू बस्तर में कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें... स्वतंत्रता दिवस पर छात्रों को नहीं मिली मिठाई तो टीचर्स को ही दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
डिप्टी सीएम और मंत्रियों की जिम्मेदारियां
डिप्टी सीएम अरुण साव बिलासपुर में, गृहमंत्री विजय शर्मा दुर्ग में और विधानसभा अध्यक्ष राजनंदगांव में ध्वजारोहण करेंगे। मंत्री रामविचार नेताम सरगुजा, मंत्री दयालदास बघेल गरियाबंद, मंत्री केदार कश्यप बालोद, मंत्री लखनलाल देवांगन कोरबा, मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल जशपुर और मंत्री ओपी चौधरी रायगढ़ में कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सांसदों की भागीदारी
सांसद बृजमोहन अग्रवाल बलौदा बाजार में, विजय बघेल बेमेतरा में और संतोष पांडेय कवर्धा में ध्वजारोहण करेंगे। वहीं, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सूरजपुर और मंत्री टंक राम वर्मा जांजगीर-चांपा में तिरंगा फहराएंगे।
मस्जिदों-दरगाहों में तिरंगा छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड
वक्फ बोर्ड की ऐतिहासिक पहल
|
Waqf Board order 15 august
यह पहल न केवल राष्ट्रीय एकता को मजबूत करेगी बल्कि प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर देशभक्ति का माहौल भी स्थापित करेगी। इस आयोजन से यह संदेश जाएगा कि तिरंगा हर भारतीय का गर्व है और इसके सम्मान में कोई भेदभाव नहीं है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧