/sootr/media/media_files/2025/04/19/nfihL95HGNaVL3iUiBut.jpg)
छत्तीसगढ़ में लोगों को अगले कुछ दिनों तक मौसम को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। बिलासपुर में शुक्रवार को आंधी-तूफान से अनिरुद्धाचार्य का पंडाल तहस-नहस हो गया। आज (19 अप्रैल) से अनिरुद्धाचार्य महाराज की कथा सीपत में होनी थी। ऐसे में बड़ा हादसा टल गया।
ये खबर भी पढ़िए....CG का कोर नक्सली इलाका आतंक से मुक्त...आखिरी नक्सलियों ने किया सरेंडर
गरज-चमक के साथ होगी बारिश
तेज आंधी-तूफान में पंडाल के साथ ही साउंड, कूलर, टेंट सब भीगकर खराब हो गए। सुरक्षा में चूक पर आयोजकों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं कथा को स्थगित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज भी बारिश का अलर्ट है। पूरे प्रदेश में तेज गर्मी और बारिश दोनों ही लोगों को झेलना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में तापमान लगातार 2-3 डिग्री तक बढ़ सकता है। वहीं दूसरी ओर बिजली चमकने और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का भी अलर्ट है।
ये खबर भी पढ़िए....जिंदगी से हार गया खिलाड़ी... इंस्टा में LIVE आकर फंदे पर लटका
24 घंटे में 2-3 डिग्री तक बढ़ा पारा
एक तरफ लू जैसी गर्मी परेशान करेगी, तो दूसरी तरफ बादल गरजेंगे और कहीं-कहीं बारिश भी होगी। शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में तापमान में इजाफा दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा तापमान बिलासपुर और रायपुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ये खबर भी पढ़िए....प्लास से दलित मजदूरों का प्राइवेट पार्ट खींचा... राजस्थान से आए थे CG
FAQ
ये खबर भी पढ़िए....रायपुर में बनेगा NIFT... सब्यसाची जैसे इनके कई डिजाइनर्स हैं मशहूर
imd weather update | Chhattisgarh weather update today | Chhattisgarh weather update | Weather update | CG Today Weather Update | Weather Updates | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की चेतावनी | मौसम विभाग में बड़ा बदलाव