मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, अगले 72 घंटे तक जमकर बरसेंगे बादल.. यलो अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी ने छत्तीसगढ़ का मौसम पूरी तरह बदल दिया है। प्रदेश के पांचों संभागों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
weather update heavy rain for 72 hour yellow alert issued the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी ने छत्तीसगढ़ का मौसम पूरी तरह बदल दिया है। प्रदेश के पांचों संभागों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। बालोद, दुर्ग, राजनांदगांव, कांकेर, बेमेतरा और कबीरधाम जिलों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने और बौछारें पड़ने की चेतावनी दी गई है।

ये खबर भी पढ़िए...टीटीई बनके सारनाथ एक्सप्रेस में कर रहा था वसूली... पकड़ा गया

गरज-चमक और ओलावृष्टि के साथ बरसेंगे बादल

रायपुर, कोरबा और पेंड्रा में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। पेंड्रा में तो सड़कों पर बर्फ जैसी सफेदी छा गई। दिन की तेज गर्मी के बाद अचानक हुई बारिश से लोगों को राहत तो मिली, लेकिन ओले गिरने से धान और अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, तेज हवाओं, गरज-चमक और ओलावृष्टि के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बिलासपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से 7.3 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। अन्य जिलों में भी 5 डिग्री तक की गिरावट देखी गई।

ये खबर भी पढ़िए...IIM की पढाई अब फ्री में..साथ ही हर महीने 50,000 रुपए देगी साय सरकार

क्या है मौसम बदलने की वजह?

मौसम वैज्ञानिक चिंधा लोरे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी, पश्चिमी विक्षोभ और एक ट्रफ लाइन के सक्रिय होने से यह परिवर्तन हुआ है। आने वाले 3 से 4 दिनों में बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके बाद तापमान में दोबारा बढ़ोतरी हो सकती है और पारा 40 से 42 डिग्री तक पहुंच सकता है।

फसलों पर असर, किसान चिंतित

कई जिलों से फसलों को नुकसान की खबरें आ रही हैं। खासकर धान और सब्जियों की खेती पर ओलावृष्टि का बुरा असर पड़ा है। किसान अब संभावित नुकसान के आकलन और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए...विधवा बहू का खर्चा अब उठाएंगे ससुराल वाले... हाई कोर्ट का आदेश

ये खबर भी पढ़िए...तलाक-तलाक-तलाक कहकर पत्नी को घर से निकाला... दूसरा निकाह भी कर लिया

Weather update | CG Today Weather Update | CG Weather Update | Chhattisgarh weather update | Chhattisgarh weather update today | Weather Updates | Weather Update Today | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग | मौसम विभाग न्यूज | मौसम विभाग में बड़ा बदलाव

मौसम विभाग Chhattisgarh weather update Weather update मौसम विभाग न्यूज छत्तीसगढ़ मौसम विभाग Weather Updates मौसम विभाग में बड़ा बदलाव Weather Update Today CG Weather Update Chhattisgarh weather update today CG Today Weather Update