छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है। राजधानी समेत बिलासपुर, कवर्धा, जगदलपुर तिल्दा, धमधा, राजिम, नवापारा में रविवार सुबह से बादल छाए रहे। इस बीच हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिसने लोगों को उमसभरी गर्मी से थोड़ी राहत दी है। इस दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा 41.2 डिग्री तापमान दुर्ग में दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान जगदलपुर में 23.9 डिग्री दर्ज किया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर
नौतपा से पहले होगी जोरदार बारिश
राजधानी में हल्के बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की भी संभावना है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की बात मौसम विभाग ने कही है। इधर, मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए पूरे प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछएक जगहों पर 40-50, तो कुछेक इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है।
ये खबर भी पढ़िए...10वीं-12वीं की पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन... स्टूडेंट्स फटाफट करें आवेदन
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
दुर्ग: 41.2- 24.2
अंबिकापुर: 38.5- 26.4
जगदलपुर: 35.7- 23.9
पेंड्रारोड: 37.6- 25.4
बिलासपुर: 36.4-29.0
रायपुर: 35.3- 25.2
ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में नाइट पार्टी... गोवा और पुणे से हो रही ड्रग्स की सप्लाई
नौतपा 25 से, हेल्थ एडवाइजरी जारी
नौतपा की शुरुआत इस बार 25 मई से हो रही है। इस दौरान नौ दिन तक भीषण गर्मी पडऩे के आसार हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ में हर जिले के हेल्थ एडवाइजरी जारी हो गई है। इसमें लोगों को दिन में 12 से 4 बजे तक घर से न निकलने की हिदायत दी गई है, साथ ही पर्याप्त पानी पीने और ठंडी चीजों का सेवन करने की सलाह दी गई है। सभी जिलों को इसे लेकर सतर्क रहने कहा गया है। जिलों में इसे लेकर स्वास्थ्य अमला विशेष तैयारी कर रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...बीएड-डीएलएड दोनों की बढ़ी डिमांड... आवेदन 1 लाख से अधिक
Weather update | CG Today Weather Update | CG Weather Update | Chhattisgarh weather update | Chhattisgarh weather update today | imd weather update | Weather Update Today | Weather Updates | छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग की फिर चेतावनी | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की चेतावनी | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट