जहां शहीद हुए थे 76 जवान... उसी चिंतागुफा को मिला National Award

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के ताड़मेटला में 76 जवानों की नक्सल हमले में शहादत हुई थी। आज उस गांव और आसपास के इलाके ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Where 76 soldiers martyred same Chintagufa National Award
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के ताड़मेटला में 76 जवानों की नक्सल हमले में शहादत हुई थी। आज उस गांव और आसपास के इलाके ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। चिंतागुफा स्वास्थ्य केंद्र को भारत सरकार के राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया है। इसे 89.69 प्रतिशत का उत्कृष्ट स्कोर मिला है। यह उपलब्धि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है।

दीमक की तरह रेलवे में कुर्सी से चिपके हुए हैं अफसर, नहीं हो रहा तबादला

चुनौतियों का बीच राष्ट्रीय स्तर के मानकों को किया पूरा

धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र स्वास्थ्य केन्द्र चिंतागुफा ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में वह कर दिखाया है, जिसकी कल्पना भी मुश्किल थी। यह क्षेत्र  बुनियादी संसाधनों से दूर है। सड़कें,नेटवर्क और बाजार जैसी सुविधाएं सीमित हैं। लंबे समय तक नक्सल प्रभाव ने विकास कार्यों और भवन निर्माण को रोके रखा था।

बारिश के मौसम में क्षेत्र टापू में बदल जाता है, जिससे पहुंचना कठिन हो जाता है। साल 2020 में स्वास्थ्य भवन और आवासीय सुविधाओं का निर्माण हुआ, जिससे सेवाओं का विस्तार हुआ। राज्य और जिला के अधिकारियों, डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट्स और स्थानीय लोगों के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर के मानकों को पूरा करने की तैयारी हुई।

पंचायत चुनाव में आरक्षण की लॉटरी पर लगी रोक, आदेश जारी

चिंतागुफा में ही 76 जवान हुए थे शहीद

चिंतागुफा स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत पांच उप-स्वास्थ्य केन्द्र हैं। जिसमें 45 धुर नक्सल प्रभावित गांव आते हैं। चिंतागुफा स्वास्थ्य केंद्र में हर महीने औसतन 20 संस्थागत प्रसव, 1000 से अधिक ओपीडी और 100 से ज्यादा भर्ती मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। आयुष्मान आरोग्य मंदिर चिंतागुफा अब इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का प्रतीक बन चुका है। 

बता दें कि इस इलाके के गांव ताड़मेटला में देश की सबसे बड़ी नक्सल घटना हुई थी। जिसमें 76 जवान शहीद हुए थे। वह ताड़मेटला गांव भी इसी सेक्टर में आता है। सुकमा के कलेक्टर के अपहरण, बुरकापाल में बड़ा नक्सली हमला सब इसी इलाके की घटना है। कोंटा ब्लॉक का यह क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित है,जिसके अंदरूनी गांवों में आज भी नक्सलियों की दहशत है।

हिड़मा के घर पर चला 'बुलडोजर', मां को ले गया साथ...शाह का T फॉर्मूला

FAQ

चिंतागुफा स्वास्थ्य केंद्र को किस सम्मान से नवाजा गया है, और इसे क्या स्कोर प्राप्त हुआ है?
चिंतागुफा स्वास्थ्य केंद्र को भारत सरकार के राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया है। इसे 89.69 प्रतिशत का उत्कृष्ट स्कोर प्राप्त हुआ है।

काशी विश्वनाथ के दर्शन करने सुबह जाओ शाम को लौट आओ, कल से फ्लाइट

Chhattisgarh Naxalite area दंतेवाड़ा न्यूज Chhattisgarh Naxalite Chhattisgarh Naxalites vViolence Chhattisgarh Naxal National Award Chhattisgarh Naxalite news chhattisgarh naxal attack on crpf National Award to Chhattisgarh chhattisgarh naxal terror