सीएम सचिवालय की किसके हाथ होगी कमान...ये हैं चार नाम

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय के सचिवालय को लीड करने के लिए चार आईएएस अफसरों के नाम पर चर्चा चल रही है। सचिवालय में दो आईएएस और एक आईपीएस अफसर की पॉस्टिंग पहले ही की जा चुकी है।

author-image
Marut raj
New Update
cg news
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर. सीएम विष्णुदेव साय के सचिवालय का बॉस कौन बनेगा, इसके लिए चार सीनियर आईएएस के नाम चल रहे हैं। ये चारों ही आईएएस अफसर 1995 और 1997 बैच के अफसर हैं। इनमें से कौन सचिवालय का बॉस बन सकता है, आइए आपको बताते हैं।

https://thesootr.com/state/rajasthan/interim-budget-of-rajasthan-no-relief-in-petrol-diesel-prices-3647678



 सबसे पहले बात की जाए कि सीएम विष्णुदेव साय के सचिवालय का बॉस बनने के लिए किस - किस का नाम चल रहा है। इनमें चार नाम प्रमुखता से सामने आए हैं। इनमें 1994 बैच की रिचा शर्मा और 1994 बैच के ही मनोज पिंगुआ का नाम शामिल है। अन्य दो नाम 1995 बैच के गौरव द्विवेदी और 1997 बैच के सुबोध कुमार सिंह शामिल हैं। 

https://thesootr.com/state/chhattisgarh/ambikapur-jd-accused-in-scam-is-not-leaving-the-chair-file-missing-3644587

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/madhya-pradesh-supplementary-budget-will-be-presented-today-vote-on-account-on-february-12-3645446

 

इसलिए पड़ रही जरूरत

ज्ञात हो कि सीएम साय के सचिवालय में तीन सचिवों की नियुक्ति हो गई है। इनमें दो आईएएस और एक आईपीएस  शामिल हैं। 2006 बैच के पी. दयानंद, 2007 बैच के एस. बसाव राजू और 2005 बैच के आईपीएस राहुल भगत शामिल हैं। इन तीनों के साथ ही समन्वय के लिए एक सीनियर आईएएस को लाया जाना है। इसके लिए ही चार सीनियर आईएएस अफसरों के नाम चर्चा में चल रहे हैं। अब सीएम ऑफिस की किसके हाथ होगी कमान, यह जल्द ही पता चल जाएगा।

https://thesootr.com/politics/kamalnaths-photo-with-senior-bjp-leaders-goes-viral-3650124

 

सीएम ऑफिस सीजी सीएम ऑफिस