/sootr/media/media_files/TCmzwcsWGG2NmsZ8HqlQ.jpg)
रायपुर. सीएम विष्णुदेव साय के सचिवालय का बॉस कौन बनेगा, इसके लिए चार सीनियर आईएएस के नाम चल रहे हैं। ये चारों ही आईएएस अफसर 1995 और 1997 बैच के अफसर हैं। इनमें से कौन सचिवालय का बॉस बन सकता है, आइए आपको बताते हैं।
सबसे पहले बात की जाए कि सीएम विष्णुदेव साय के सचिवालय का बॉस बनने के लिए किस - किस का नाम चल रहा है। इनमें चार नाम प्रमुखता से सामने आए हैं। इनमें 1994 बैच की रिचा शर्मा और 1994 बैच के ही मनोज पिंगुआ का नाम शामिल है। अन्य दो नाम 1995 बैच के गौरव द्विवेदी और 1997 बैच के सुबोध कुमार सिंह शामिल हैं।
इसलिए पड़ रही जरूरत
ज्ञात हो कि सीएम साय के सचिवालय में तीन सचिवों की नियुक्ति हो गई है। इनमें दो आईएएस और एक आईपीएस शामिल हैं। 2006 बैच के पी. दयानंद, 2007 बैच के एस. बसाव राजू और 2005 बैच के आईपीएस राहुल भगत शामिल हैं। इन तीनों के साथ ही समन्वय के लिए एक सीनियर आईएएस को लाया जाना है। इसके लिए ही चार सीनियर आईएएस अफसरों के नाम चर्चा में चल रहे हैं। अब सीएम ऑफिस की किसके हाथ होगी कमान, यह जल्द ही पता चल जाएगा।
https://thesootr.com/politics/kamalnaths-photo-with-senior-bjp-leaders-goes-viral-3650124