/sootr/media/media_files/2025/06/04/tA3POdferJZMRKRikGic.jpg)
Chhattisgarh News : कोरबा के रिसदी स्थित श्वेता नर्सिंग होम में गर्भवती महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया, फिर उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे दूसरे निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान मां की मौत हो गई। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
ये खबर भी पढ़िए...बड़ेसेट्टी पंचायत के बाद अब केरलापेंदा भी नक्सलियों से हुआ मुक्त
प्रसव के बाद बिगड़ी तबियत
दरअसल, गोढ़ी निवासी 24 वर्षीय अंजलि सिंह (मृतिका) के पति रणजीत सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने श्वेता नर्सिंग होम के डॉक्टर मानियारो कुजूर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। रणजीत के अनुसार, प्रसव सुरक्षित हुआ था, लेकिन बाद में पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर उचित देखभाल नहीं की गई। अंजलि का एक छोटा बच्चा पहले से है। नवजात शिशु की हालत स्थिर बताई जा रही है।
ये खबर भी पढ़िए...जंगल सफारी नहीं रायगढ़ का अभयारण्य बना वाइल्ड लाइफ का स्पॉट
वहीं, कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग अस्पताल की कथित लापरवाही की जांच करेगा। जांच के बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन से संपर्क करने को कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो सकी है।
ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ कॉरिडोर सील… छोटी-छोटी टुकड़ियों में छिपे नक्सली
Korba News | korba news in hindi | Chhattisgarh news today | chhattisgarh news update | CG News | cg news today | cg news update