पहली बार महिलाएं तय करेंगी किसे मिलेगी मेयर की चेयर

राज्य निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी है। छह महीने बाद छत्तीसगढ़ एक बार फिर आचार संहिता के घेरे में आ गया है।

Advertisment
author-image
Arun tiwari
एडिट
New Update
women will decide who will get the mayors chair the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राज्य निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी है। छह महीने बाद छत्तीसगढ़ एक बार फिर आचार संहिता के घेरे में आ गया है। ये चुनाव भले ही छोटे हैं लेकिन इनके परिणाम बहुत बड़े हैं। खासतौर पर यह सरकार के लिए बहुत अहम माने जा रहे हैं। यह चुनाव ही तय करेंगे कि आखिर प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार के कामकाम से कितनी खुश है।

जज आकांक्षा भारद्वाज सेवा से बर्खास्त, हाईकोर्ट के आदेश पर निकाला

कांग्रेस को इन चुनावों में संजीवनी की तलाश है। पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव में मिली बुरी तरह हार से कांग्रेस का पूरा ढांचा हिल गया है। अभी 14 में से 10 नगर निगम और सभी पंचायतों में चुनाव होने जा रहे हैं। कांग्रेस और बीजेपी ने मेयर के दावेदारों के चयन के लिए कमेटी बना दी हैं। वहीं दावेदार भी रायपुर से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगाने लगे हैं। इस बार सबसे बड़ी बात यह है कि पहली बार महिलाएं तय करेंगी कि मेयर की चेयर पर कौन बैठेगा।   

 

निकाय चुनाव की घोषणा

नगरीय निकायों के चुनाव 1 चरण में होंगे। 
22 से 28 जनवरी से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी
मतदान 11 फरवरी को होगा
मतगणना 15 फरवरी को होगी। 
ईवीएम से होगी वोटिंग
महापौर का चुनाव डायरेक्ट प्रणाली से होगा
मतदाताओ के लिए NOTA का भी रखा गया है प्रावधान
नगर निगम में जनसंख्या के हिसाब से तय हुई खर्च की सीमा - 
5 लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले इलाकों में 25 लाख रुपए खर्च की सीमा ...

भारत के बड़े एक्सपर्ट्स स्टूडेंट्स को सिखाएंगे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें

इस तरह होंगे पंचायत चुनाव 

पंचायत चुनाव 3 चरणों मे होंगे 
17 , 20 , 23 फरवरी को डाले जाएंगे वोट, उसी दिन से शुरु होगी मतगणना 
18 , 21 ,24 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित होंगे
20 जनवरी से प्रदेश मे 24 फरवरी तक लागू रहेगी आचरण सहिंता
पंचायत चुनाव के लिए बनाए गए 31 हजार 41 मतदान केंद्र 
7128 संवेदनशील मतदान केंद्र
2161 अति संवेदनशील मतदान केंद्र रहेंगे
मतपत्रों से होंगे चुनाव
ग्रामीण क्षेत्रों के चुनाव खर्च की कोई सीमा तय नही की गई है..

आज से लागू होगी आचार संहिता, निकाय चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान


इतने नगरीय निकाय में चुनाव

10 नगर पालिक निगम
45 नगर पालिका परिषद
114 नगर पंचायत
44 लाख 87 हजार 668 वोटर
कुल वार्ड _ 2206
मतदान केंद् _ 5982

 

इतनी पंचायतों में चुनाव

33 जिला पंचायत
140 जनपद पंचायत
11672 ग्राम पंचायत
1 करोड़ 57 लाख वोटर

जहां न पहुंचे मुगल और अंग्रेज... वहां पहुंची साय सरकार


इन नगर निगम में हो रहा है चुनाव

अंबिकापुर
कोरबा
चिरमिरी
जगदलपुर
दुर्ग
धमतरी
बिलासपुर
राजनांदगांव
रायपुर
रायगढ़


महिलाएं तय करेंगी कौन बनेगा मेयर

छत्तीसगढ़ पहली बार ऐसा हो रहा है जब महिलाएं तय करेंगी कि मेयर की चेयर पर कौन बैठेगा। जिन नगरीय निकाय में चुनाव हो रहा है वहां पर वोटर्स की संख्या 44 लाख 87 हजार 668 है। इनमें 22 लाख 20 हजार 224 पुरुष और 22 लाख 66 हजार 776 महिलाओं की संख्या है। छत्तीसगढ़ में पांचवीं बार हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में ये पहली बार है जब महिलाओं की संख्या पुरुष वोटर्स से ज्यादा है।

यानी बीजेपी और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों का फोकस महिलाओं पर रहने वाला है। बीजेपी को महतारी वंदन ही तुरुप का इक्का नजर आ रहा है तो कांग्रेस इसकी काट तलाश रही है। इस बार वोटर ही सीधे महापौर का चुनाव करेगा इसलिए महिलाओं की भूमिका अहम है। निकाय चुनाव ईवीएम से कराए जाएंगे। 

 

बीजेपी-कांग्रेस की तैयारियां तेज

चुनाव की घोषणा के साथ ही बीजेपी कांग्रेस की चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस मुख्यालय में एक बैठक हुई जिसमें चुनाव की तैयारियां, उम्मीदवारों का चयन और नाराज नेताओं की घर वापसी पर चर्चा हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत सभी वरिष्ठ नेता और विधायक मौजूद थे। वहीं बीजेपी सरकार ने भी एक दिन पहले किसानों को धान खरीदी के अंतर की राशि अगले महीने ाएक मुश्त देने का ऐलान कर बड़ा दांव खेला है।

छत्तीसगढ़ में इस बार मेयर जनता ही चुनेगी। ऐसे में कई नेता अब मेयर टिकट की भी दावेदारी कर रहे हैं। दावेदार रायपुर से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, बीजेपी कमेटी बनाकर अलग-अलग जिलों में महापौर पद के प्रत्याशी का नाम फाइनल करेगी। कांग्रेस ने महापौर प्रत्याशी चुनने के लिए बनी कमेटी के सदस्यों से वोटिंग करवाकर प्रत्याशी का नाम फाइनल करने की तरकीब अपनाई है।

Local Body Election Panchayat-Local Body Election निकाय और पंचायत चुनाव Panchayat and local body elections नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव Chhattisgarh local body elections