नक्सलियों के लिए वसूली कर रहा था युवक, पुलिस ने रंगे हाथों धरा

CG Naxal News : छत्तीसगढ़ में एक युवक नक्सलियों के लिए लोगों से वसूली कर रहा था। मामले में पुलिस ने युवक को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी से गिरफ्तार किया है। 

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
young man collecting money for Naxals police caught red handed the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Naxal News : छत्तीसगढ़ में एक युवक नक्सलियों के लिए लोगों से वसूली कर रहा था। मामले में पुलिस ने युवक को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि युवक नक्सलियों के लिए काम करता था। उन्होंने बताया कि आईटीबीपी की 27वीं बटालियन और जिला पुलिस के एक संयुक्त दल ने कांकेर जिले के निवासी मोहन गावड़े (34) को गिरफ्तार किया।

ये खबर भी पढ़िए...CM के क्षेत्र का हाल...कंपनियों को ₹1 किलो टमाटर बेचने को मजबूर किसान

नक्सलियों पर जवानों की नजर

अधिकारियों ने बताया कि गावड़े नक्सलियों को उनकी गतिविधियों के सिलसिले में सहयोग पहुंचाता था तथा स्थानीय संचालकों से रंगदारी वसूलने में उनकी मदद करता था। आईटीबीपी कमांडेंट (27वीं बटालियन) विवेक कुमार पांडे और पुलिस अधीक्षक वाई पी सिंह ने यहां प्रेसवार्ता में कहा कि सुरक्षा बल यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि महाराष्ट्र की सीमा से लगा क्षेत्र वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) गतिविधियों से मुक्त रहे।

ये खबर भी पढ़िए...

मूणत सेक्स सीडी केस में भूपेश बघेल को नहीं छोड़ रही CBI... पहुंची कोर्ट

मास्टर्स लीग टी 20 का सेमी फाइनल आज , ये है पार्किंग-रूट की व्यवस्था

CG Vyapam Vacancy: परीक्षाओं का सिलसिला शुरू... कई पदों पर निकली भर्ती

Chhattisgarh Naxalite news Chhattisgarh Naxal policy cg news today CG News Chhattisgarh Naxal chhattisgarh naxal terror CG Naxal News cg news update cg news hindi cg news in hindi