/sootr/media/media_files/2025/01/20/b5rtjAG0R335saWexWyn.jpg)
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के पास युवाओं के सवालों का जवाब ही नहीं है। एग्रीकल्चर पासआउट छात्रों ने भर्ती निकालने को लेकर ओपी चौधरी से सवाल किया लेकिन, मंत्री जी जवाब दिए बिना ही वहां से चले गए। दरअसल, अंबिकापुर में स्वामित्व योजना की शुरुआत करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी शामिल हुए थे।
धरने पर बैठी महिला B.Ed सहायक शिक्षकों के साथ पुलिस ने की बर्बरता
छात्रों ने किया हंगामा
इसी दौरान छात्रों ने अपने सवालों ने मंत्री ओपी चौधरी को घेर लिया। एग्रीकल्चर पासआउट छात्रों ने कृषि विभाग में भर्ती को लेकर सवाल उठाया। छात्रों के इन सवालों का मंत्री के पास कोई जवाब नहीं था। वे जवाब दिए बिना ही वहां से चले गए। बता दें कि 8 सालों से एग्रीकल्चर और हार्टीकल्चर में पद नहीं निकले हैं। इससे एग्रीकल्चर के छात्रों को नुकसान हो रहा है।
CG Breaking : मासूम के गले में फंसा चायनीज मांझा, एक झटके में मौत
भर्ती के इंतजार में छात्र
8 सालों से भर्ती नहीं निकलने से छात्र परेशान हैं। एग्रीकल्चर पासआउट छात्र 8 साल से इसी इंतजार में हैं कि कृषि विभाग में भर्ती प्रक्रिया निकलेगी लेकिन, छात्रों को हर बार निराशा ही हाथ लगी। इससे परेशान होकर छात्रों ने 2025 के भर्ती कैलेंडर में कृषि विभाग को भी शामिल करने की मांग की है। हालांकि जब छात्रों ने इसे लेकर ओपी चौधरी से सवाल किया तो मंत्री बिना जवाब दिए ही वहां से चले गए।
जज आकांक्षा भारद्वाज सेवा से बर्खास्त, हाईकोर्ट के आदेश पर निकाला
FAQ
MLA कवासी लखमा के CA पर लटकी तलवार, ये 2 अफसर भी हो सकते हैं गिरफ्तार