संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में बजरंग दल और पुलिस का विवाद चल ही रहा है और अब बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आवेदन दे दिया है। इसमें कहा गया है कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक तरीके से फिल्मों के टाइटल बनाए और फिर उन्हें ट्विट किया। यह पीएम की मर्यादा का उल्लंघन है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राहुल को बनाया पार्टी
बीजेपी नेताओं और संस्था देवपथ द्वारा दिए गए आवेदन में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गंधी और पार्टी के नई दिल्ली के ट्वीटर हैंडल के प्राधिकृत व्यक्त को आरोपी बनाए जाने की मांग की गई है।
शिकायत में यह कहा गया है
मुकेश सिंह राजावत द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि मैं भारत का नागरिक हूं, मैंने अपने ट्वीटर हैंडल पर कांग्रेस पार्टी के अधिकृत ट्वीटर हैंडल पर आपत्तिजनक पोस्ट देखी। इशमें देश के प्रधानमंत्री को लेकर इस पोस्ट में बताया गया कि पीएम देश को बेच रहे हैं और यहां तक कि पीएम के पोस्ट के साथ तिरंगे के रंग का प्रयोग किया गया। यह आपत्तिजनक और अपमान जनक है, यह देश का भी अपमान है। साथ ही संविधान का भी उल्लंघन है, इसलिए इन सभी पर गंभीर धाराओं में केस बनता है।
यह खबर भी पढ़ें
इन सभी ने की पुलिस में शिकायत
शिकायकर्ता राजावत के साथ पुलिस अधिकारियों से मिलने के लिए जेपी मूलचंदानी, विशाल पाठक, विनोद त्यागी और विकास मिश्र भी साथ थे। मूलचंदानी ने कहा कि कांग्रेस की आदत हो गई है कि वह बेवजह पीएम को बदनाम करने के लिए अनर्गल कुछ भी करते रहते हैं, क्योंकि कांग्रेस चुनावी मैदान में पीएम और बीजेपी का सामना करने में ही सक्षम नहीं है, इसलिए वह इस तरह के हथकंडे अपनाती है।