संजय गुप्ता, INDORE. विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच चल रहा पोस्टर वार, सोशल मीडिया पर भी जारी है। इंदौर में कांग्रेस के विधि व मानवाधिकार विभाग के जिला पदाधिकारियों ने पुलिस आयुक्त को शिकायत कर करप्शननाथ नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट ही बनाने की जानकारी देते हुए शिकायत की।
फेसबुस एकाउंट पर 34 हजार फॉलोअर
फेसबुक एकाउंट से पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर कई दुष्प्रचारित करते हुए वीडियो, न्यूज व अन्य पोस्ट अपलोड की जा रही है। इस एकाउंट पर 34 हजार फॉलोअर भी है। पदाधिकारियों ने पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर से इसे लेकर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज करने और कार्रवाई करने की मांग की है। कुछ दिन पहले भी कांग्रेस के विधि व मानवाधिकार विभाग के पदाधिकारियों ने कमलनाथ को लेकर चल रहे विविध पोस्टर को लेकर भी आपत्ति ली थी और यह पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी, हालांकि इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
कांग्रेस ने यह की है शिकायत
कांग्रेस के विधि विभाग के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार पाठक के साथ शामिल प्रतिनिधियों ने पुलिस आयुक्त को बताया कि इस फेसबुक एकाउंट की कोई डिटेल नहीं है और यह पूरी तरह से केवल दुष्प्रचार के लिए बनाया गया है। इससे हमारे नेता की छवि धूमिल की जा रही है और यह प्रयास दंगों के लिए उकसाने जैसा ही है। इस एकाउंट से नफरत फैलाई जा रही है और कमलनाथ को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। सभी आरोप मनगंढ़त और दुष्प्रचार के लिए हो रहे हैं, जिनका कोई आधार ही नहीं है। प्रतिनिधिमंडल में सौरभ मिश्रा, आसिफ वारसी, अंशुमान श्रीवास्तव, गौरव वर्मा, जीपी सिंह, अमित उपाध्याय, कृष्ण वर्मा, समीर शेख, दर्शन राठौर, मनन धाकड़, ऋषि श्रीवास्तव व अन्य शामिल थे।
यह खबर भी पढ़ें
इंदौर में हो चुका है पोस्टर वार
इसके पहले इंदौर मे पोस्टर वॉर सामने आ चुका है। जिला कोर्ट व एसपी ऑफिस के बाहर ही पूर्व सीएम कमलनाथ के करप्शननाथ के रूप में पोस्टर लगाए गए थे। इसे लेकर कांग्रेस ने शिकायत की थी। फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर भी पोस्टर सामने आए थे, कुछ पोस्टर तो ऑटो पर लगे हुए थे, जिसमें ऑटो को पुलिस ने बाद में जब्त किया था। सीएम चौहान के पोस्टर को लेकर फोन पे ने आपत्ति भी ली थी, कि उनका नाम गलत उपयोग किया जा रहा है।