ग्वालियर में पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह बोले, समीक्षा गुप्ता को टिकट मिला तो मैं विधानसभा में काम नहीं करूंगा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह बोले, समीक्षा गुप्ता को टिकट मिला तो मैं विधानसभा में काम नहीं करूंगा

जितेंद्र सिंह, GWALIOR. बीजेपी में टिकट को लेकर घमासान खुलकर सामने आने लगी है। पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने घोषणा कर दी है कि ग्वालियर दक्षिण से समीक्षा गुप्ता को टिकट मिला तो मैं विधानसभा में काम नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी समीक्षा को टिकट देती है तो कांग्रेस की जीत निश्चित है। 



ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में तीन दावेदार



ग्वालियर दक्षिण में विधानसभा के टिकट के लिए नारायण सिंह कुशवाह प्रबल दावेदार हैं। पर अनूप मिश्रा के इस विधानसभा में दावेदारी पेश करने से पार्टी के लिए संकट खडा हो गया है। वहीं, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता भी दक्षिण से टिकट की दावेदारी पेश कर रहीं हैं। 



समीक्षा ने 2018 में की थी बगावत



पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नारायण सिंह कुशवाह को टिकट दिया था। पर पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने निर्दलीय खड़े होकर पार्टी से बगावत कर दी थी, जिसका परिणाम यह हुआ कि नारायण सिंह कुशवाह 121 वोट से हार गए थे। 



जैसा समीक्षा ने किया उसे भी भुगतना होगा



भाजपा नेता नारायण सिंह कुशवाहा ने साफ कर दिया है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में समीक्षा ने जैसा किया वैसा ही  उसे भी भुगतना होगा। पार्टी ने उसे पार्षद बनाया, महापौर बनाया। पर उसने पार्टी के साथ दगा देकर अच्छा नहीं किया।  यदि पार्टी समीक्षा गुप्ता को ग्वालियर दक्षिण से अपना उम्मीदवार बनाएगी तो वह विधानसभा में काम नहीं करेंगे। 



अनूप मिश्रा को टिकट मिला तो पूरा समर्थन



पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं जैसा पार्टी आदेश करेगी वैसा करूंगा। यदि मेरा टिकट कटता है तो भी मैं पार्टी के लिए विधानसभा में पूरे जोर-शोर से कार्य करूंगा। अनूप मिश्रा की दावेदारी को लेकर उन्होंने साफ कहा कि पार्टी यदि उन्हें टिकट देगी तो मेरा पूरा समर्थन है।


I will not work in assembly if I get ticket MP News former minister Narayan Singh Kushwaha in Gwalior Conflict in MP BJP टिकट मिला तो मैं विधानसभा में काम नहीं करूंगा समीक्षा गुप्ता Samiksha Gupta एमपी न्यूज ग्वालियर में पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह मप्र बीजेपी में घमासान
Advertisment