मध्यप्रदेश में सर्वे के आधार पर मिलेगा टिकट; बड़वानी में पीसीसी चीफ कमलनाथ बोले- विधायकों के भी कट  सकते हैं टिकट 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में सर्वे के आधार पर मिलेगा टिकट; बड़वानी में पीसीसी चीफ कमलनाथ बोले- विधायकों के भी कट  सकते हैं टिकट 

BARWANI. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सर्वे के आधार पर टिकट तय होंगे। सर्वे में पिछड़ने पर मौजूदा विधायकों के टिकट काटे भी जा सकते हैं।



कांग्रेस के टिकट सर्वे के आधार पर ही तय होंगे



दरअसल, पीसीसी चीफ कमलनाथ बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर बड़वानी के पाटी पहुंचे। जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट सर्वे के आधार पर ही तय होंगे। कमलनाथ ने कहा कि प्रत्याशी चुनाव नहीं जीतता बल्कि स्थानीय संगठन चुनाव जीताता है। कमलनाथ से जब पूछा गया कि क्या मौजूदा विधायकों के टिकट भी कट सकते हैं..? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैं विधायकों को भी सर्वे दिखा दूंगा। यानी इशारों-इशारों में कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि 2023 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी सर्वे के आधार पर ही तय होंगे। इसके अलावा यदि सर्वे में मौजूदा विधायक पिछड़ जाते हैं तो उनके टिकट भी काटे जा सकते हैं। कमलनाथ की इस घोषणा के बाद सबकी नजरें अब कांग्रेस के उस सर्वे पर टिकी है जिसके आधार पर टिकट तय होंगे।



एमपी घोटाला, भ्रष्टाचार और अपराध का प्रदेश बन गया है



साथ ही उन्होंने प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश नहीं, घोटाला प्रदेश, भ्रष्टाचार का प्रदेश है। एमपी अपराध प्रदेश बन गया है। सरकार 18 साल का हिसाब नहीं दे पा रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा आज जनता किसी का वोट बैंक नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं प्रदेश के कई जिलों का दौरा कर रहा हूं और जो आम जनता में ये भावना स्पष्ट है। उन्होने कहा कि ‘मुझे लोगों की भावनाओं की पहचान है, मैंने 40 साल चुनाव लड़ा है। आज आम जनता जानती है और समझ रही है कि शिवराज जी की घोषणाएं नाटक हैं। अगर हमने हजार कहा तो वो 15 हजार कहेंगे। आज जनता बीजेपी के सारे छल समझ रही है।



यह खबर भी पढ़ें



MP यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी में 66 को मौका, भारत जोड़ो यात्रा के सहयात्रियों को मिली तवज्जो, प्रदेश महासचिव और सचिव किया नियुक्त



हमने 11 महीने में हमारी नीति नियत का परिचय दिया था



उन्होने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी। क्योंकि जनता अब बीजेपी के झूठ और प्रपंच से तंग आ चुकी है। पूर्व सीएम ने कहा कि आज प्रदेश में जमकर भ्रष्टाचार है। गांव से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार हो रहा है। हमारी सरकार केवल 15 महीने की थी। जिसमें से साढ़े तीन महीने का समय चुनाव और आचार संहिता में निकल गया था। हमे केवल 11 महीने तक ही काम करने का मौका मिला था। जिसमें हमने हमारी नीति नियत का परिचय दिया था।



सीएम जब तक झूठ नहीं बोलते, खाना हजम नहीं होताः कमलनाथ



कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम को 18 सालों बाद किसानों की याद आ रही है, बहनों की याद आ रही है। लेकिन जब तक वह झूठ नहीं बोल लेते, उनका खाना हजम नहीं होता है। सीएम शिवराज केवल घोषणा करते हैं। इसलिए में उन्हें नाचने-गाने और बोलने में नहीं हरा सकता, लेकिन सच्चाई में जरूर हरा सकता हूं।

 


मप्र कांग्रेस में टिकट का संग्राम MLAs can also be cut PCC Chief Kamal Nath in Barwani MP News ticket will be available on the basis of survey Ticket fight in MP Congress एमपी न्यूज विधायकों के भी कट सकते हैं टिकट बड़वानी में पीसीसी चीफ कमलनाथ सर्वे के आधार पर मिलेगा टिकट
Advertisment