/sootr/media/post_banners/7a8887e10c51e4f0645658ed1fdf211e2254ded030c8910e726a3aa10d779991.jpeg)
BHOPAL. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में कहा कि वो हर घोटालेबाज और चोर लुटेरे पर कार्रवाई की गारंटी देते हैं। बिना कांग्रेस का नाम लिए उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘उन्होंने कांग्रेस का नाम नहीं लिया। उनका इशारा शिवराज सिंह चौहान पर भी हो सकता है।’
मोदी ने कहा- हर चोर लुटेरे पर कार्रवाई की गारंटी
भोपाल में मंगलवार को मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत देशभर के 10 लाख बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष द्वारा आजकल एक नया शब्द पॉपुलर किया जा रहा है जो है ‘गारंटी’। उनकी तरफ से बार-बार एक शब्द आता है ‘गारंटी।’ लेकिन ये विपक्षी दल किस चीज की गारंटी दे रहे हैं ? विपक्ष की गारंटी है भ्रष्टाचार की, घोटालों की ये सारे लोग कम से कम 20 लाख करोड़ के घोटाले की गारंटी है। इसमें कांग्रेस का घोटाला ही सिर्फ लाखों करोड़ों का है।’ पीएम ने कहा कि ‘जब विपक्ष गारंटी दे रहा है तो ऐसे में मोदी की भी एक गारंटी है। मेरी गारंटी है हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी। हर चोर लुटेरे पर कार्रवाई की गारंटी।’ उन्होने कहा कि जिसने गरीब को और देश को लूटा उसका हिसाब तो होकर रहेगा।
घोटाला और भ्रष्टाचार पर मोदी ने कांग्रेस का नाम नहीं लिया
इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कटाक्ष किया। कमलनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घोटाला और भ्रष्टाचार करने वाले पर कार्रवाई करने की गारंटी दी है, लेकिन उन्होंने कांग्रेस का नाम नहीं लिया। इसका मतलब है कि उनका इशारा शिवराज सिंह चौहान पर भी हो सकता है।
यह खबर भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में ट्रांसफर की तारीख 7 जुलाई तक बढ़ाई, 5 रुपए में मिलेगी मामा की थाली
कितने लोग समझते हैं यूसीसी क्या हैः कमलनाथ
यूनिफॉर्म कॉमन कोड को लेकर कमलनाथ ने कहा कि ‘आज आम जनता के मुद्दे हैं महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, किसान। यह आज जनता के मुद्दे हैं। कितने लोग समझते हैं यूसीसी क्या है।’ वहीं प्रधानमंत्री के इस बयान पर कि ‘2024 में फिर से बीजेपी की सरकार बन रही है, जिससे विपक्ष बौखला गया है’ पर उन्होने कहा कि क्या मैं आपको बौखलाया हुआ लगता हूं। कमलनाथ ने कहा कि कोई भी बौखलाया हुआ नहीं है और बीजेपी अनर्गल बातें कर रही है।