ग्वालियर में जुआ खेलते पकड़े गए भिंड कांग्रेस के जिला अध्यक्ष

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने भिंड कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा समेत 15 लोगों को जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़ा है। इस दौरान तीन जुआरी भागने में सफल रहे ∣

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
poc

भिंड कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा समेत 15 जुआरी गिरफ्तार

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के भिंड जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ( Mansingh Kushwaha ) जुआ खेलते पकड़े गए हैं ∣ बताया जा रहा है कि ग्वालियर की बिजौली थाना पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारकर 15 जुआरियों समेत भिंड से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ( Congress district president ) मानसिंह कुशवाहा को पकड़ा है∣ जुए का अड्डा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा की ही प्रॉपर्टी डीलिंग के लिए बनाए गए ऑफिस के पीछे संचालित हो रहा था∣ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिजौली थाना पुलिस ने दबिश दी और कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा समेत 15 जुआरियों को जुआ खेलते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है∣ इस दौरान तीन जुआरी भागने में सफल हो रहे∣

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल में मोहन कैबिनेट की बैठक में अहम प्रस्तावों पर भी लगी मुहर, अयोध्या की तर्ज पर होगा चित्रकूट का विकास

दो लाख 59 हाजार रुपए कैश समेत गाड़ी बरामद

थाना प्रभारी अनु बेनीवाल ने बताया कि दो जुआरी तो वॉशरूम के अंदर घुस गए और बाहर निकलने को तैयार नहीं थे∣
जैसे तैसे मशक्कत के बाद उनको कपड़े पहनाकर वॉशरूम से बाहर लाया गया ∣ पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए जुआरियों की संख्या 15 है और इनसे ताश पत्ते, गाड़ी समेत दो लाख 59 हजार 4 सौ 10 रुपए कैश भी मिला है,  इसके अलावा मौके से 5 चार पहिया वाहन और 12 दो पहिया वाहन समेत 18 मोबाइल भी पकड़े गए हैं ∣

ये खबर भी पढ़िए..शंकर लालवानी को ही टिकट देना था तो फिर होल्ड किया क्यों? महिला के नाम से पीछे क्यों हटी बीजेपी

 

बाउंड्री कूदकर भागे आरोपी

पुलिस की सूचना मिलते ही युवा खेल रहे आरोपियों में भगदड़ मच गई और वह प्रॉपर्टी डीलर ऑफिस की बाउंड्रीवाल को छलांग लगाकर कूद गए। इस मौके पर पुलिस के हाथ 15 आरोपी लगे हैं। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद उन्हें चढ़ाए जाने का प्रयास लंबे समय तक चलता रहा। इस दौरान कई राजनीतिक लोगों ने पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया। परंतु मीडिया तक खबर आ जाने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया।
पुलिस ने जब्त की नकदी।

ये खबर भी पढ़िए...MPPSC की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के 1669 पद अटके, सरकार अभी तय नहीं कर पाई अपील करना या उम्र में छूट देना

कांग्रेस की हुई किरकिरी

लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections ) नजदीक है ऐसे में कांग्रेस जिला अध्यक्ष का जुआ खेलते पकड़े जाने से पार्टी की चौतरफा किरकरी हो रही है। आपको बताते चले कि जेके ग्रुप एंड डेवलपर्स प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस है और इसी ऑफिस के पीछे हुए का अड्डा संचालित था∣ इस ऑफिस पर भिंड के कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा का नाम पद और मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है∣ पुलिस ने 15 जुआरियों में शामिल मानसिंह कुशवाहा समेत सभी जुआरियों पर जुआ एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है∣ पकड़े गए जुआरियों में एक निजी अखबार का पत्रकार भी शामिल है∣ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज हो जाने से कांग्रेस की भी किरकिरी हुई है ∣

ये खबर भी पढ़िए..MPPSC की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के 1669 पद अटके, सरकार अभी तय नहीं कर पाई अपील करना या उम्र में छूट देना

Lok Sabha elections Congress District President mansingh kushwaha मानसिंह कुशवाहा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा दो लाख 59 हजार 4 सौ 10 रुपए कैश