/sootr/media/media_files/2024/11/29/uT2ynrDjdlQ6u4uW2mpZ.jpg)
मध्य प्रदेश के सीधी जिले के सतनरा गांव के 25 वर्षीय युवक नितेश सिंह परिहार के बैंक खाते में मंगलवार को अचानक 58 करोड़ 61 लाख रुपए आ गए। यह रकम देख नितेश की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था, लेकिन उनकी खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी। इसकी सूचना मिलते ही आयकर विभाग (IT) की टीम मौके पर पहुंच गई और पूरी रकम जब्त कर ली।
MP में मोहन सरकार 20 जिलों में बनाने जा रही है 100 आदिवासी छात्रावास
कैसे पहुंची करोड़ों की रकम?
नितेश एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है, अचानक करोड़पति बन गया। उसके पिता राजकुमार सिंह किसान हैं। इतनी बड़ी रकम के खाते में आने से परिवार भी हैरान था। युवक और उसका परिवार इस बात से अनजान थे कि पैसा कहां से और किसने ट्रांसफर किया है।
MP में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेगी सीटें, मिलेगा रोजगार के अवसर
आयकर विभाग ने की कार्रवाई
आयकर विभाग ने रकम के स्रोत की जांच शुरू की। युवक और उसके परिवार के आय के स्रोतों की पड़ताल के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि उनके पास इतनी बड़ी रकम का कोई वैध आधार या दस्तावेज नहीं है। विभाग ने पूरी राशि जब्त कर ली।
सीधी में ट्रक की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़े, 4 की मौत, 3 गंभीर घायल
पलभर में बन गया करोड़पति
नितेश ने कहा कि वह समझ ही नहीं पा रहा था कि इतनी बड़ी रकम उसके खाते में कैसे आई। अचानक से करोड़पति बनने का सपना पलभर में टूट गया। फिलहाल आयकर विभाग यह जांच कर रहा है कि पैसा कहां से आया और इसका असली स्रोत क्या है।
Madhya Pradesh सरकार ने लिया बड़ा फैसला | कर्मचारियों में नाराजगी
आयकर विभाग की जांच जारी
27 नवंबर को हुई इस घटना के बाद आयकर विभाग ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि रकम कैसे और क्यों नितेश के खाते में पहुंची।