BHOPAL. मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला में ASI सर्वे लगातार जारी है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) की टीम ने 61वें दिन मंगलवार को उत्तर और दक्षिण दिशा में सर्वे का कार्य किया। सर्वे के तहत अंदर के भाग में वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, क्लीनिंग और ब्रशिंग का कार्य किया गया।
उत्तर और दक्षिण भाग में खुदाई का कार्य
सर्वे टीम द्वारा उत्तर और दक्षिण क्षेत्र में की गई खुदाई में तीन-तीन फीट गहराई और बढ़ चुकी है। अब 20 फीट तक खुदाई हो चुकी है। अभी भी मशीनों के आने का इंतजार है, तभी यह सर्वे व्यापक और वैज्ञानिक रूप ले पाएगा। अगले सप्ताह मशीनों के आने की उम्मीद जताई गई है। सुबह आठ बजे एएसआइ की टीम ने भोजशाला में सर्वे कार्य शुरू कर दिया था। उत्तर और दक्षिण क्षेत्र में सर्वे के तहत पहले मिट्टी हटाई गई। उत्तर दिशा में मुख्य रूप से तीन फीट तक और खुदाई गई। इसमें सामान्य पत्थर व अवशेष ही मिले हैं। सर्वे के 61वें दिन उत्तर और दक्षिण भाग में भी खुदाई का कार्य दिनभर चलता रहा। यहां भी कोई महत्वपूर्ण सामग्री नहीं मिली है।
ये खबर भी पढ़ें.. सीएम मोहन यादव ने किर्गिस्तान में रह रहे मध्यप्रदेश के छात्रों से की फोन पर बात, सुरक्षा का दिया भरोसा
ये खबर भी पढ़ें.. cm mohan yadav का पूर्वांचल में धुआंधार चुनावी दौरा, इन सीटों पर करेंगे जनसभाएं
पूजा-अर्चना और हनुमान चालीसा का पाठ
हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा ने कहा कि उत्तर और दक्षिण भाग में सर्वे किया गया है। मंगलवार को श्रमिकों और विभाग की टीम के सदस्यों की संख्या कम थी, इसलिए सर्वे व्यापक नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि मशीनें अगले सप्ताह तक धार पहुंच सकती हैं। इधर मंगलवार होने से हिंदू समाजजन भोजशाला में पूजा-अर्चना और हनुमान चालीसा का पाठ किया।
ये खबर भी पढ़ें.. नाबालिग से गैंगरेपः छात्रा से वाहन में हैवानियत, तीनों आरोपी अंदर
ये खबर भी पढ़ें... RATLAM : बेटे की करतूत ने किया शर्मसार , जानें ऐसा क्या हुआ कि बीच चौराहे पिता को मिली सजा
भोजशाला ASI सर्वे का 61वां दिन, भोजशाला सर्वे की वीडियोग्राफी, धार भोजशाला न्यूज, 61st day of Bhojshala survey, Videography of Bhojshala Survey, Dhar Bhojshala News