पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2013 में 7 दोषियों को 7-7 साल की सजा

व्यापम महाघोटाला: पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 घोटाले के मामले में न्यायाधीश नीतिराज सिंह सिसोदिया ने सात आरोपियों को को सात साल की सजा और 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा भी सुनाई है ।

Advertisment
author-image
Pratibha Rana
New Update
िबुव

व्यापम महाघोटाला

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 घोटाला मामले (Police Constable Recruitment Scam) में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 घोटाले के मामले में जज नीतिराज सिंह सिसोदिया (Judge Nitiraj Singh Sisodia) ने सात आरोपियों को सात-सात साल की सजा सुनाई है (MP Vyapam Scam)। इसके अलावा इनपर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। जबकि 12 आरोपियों को बरी कर दिया गया है। 

बता दें कि इस मामले में कुल 21आरोपी बनाए गए थे। इनमें से 12 आरोपितों को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया गया है। वहीं दो आरोपितों की मृत्यु हो चुकी है। 

ये खबर भी पढ़िए...मोदी के पसंद की सराफा चौपाटी होगी शिफ्ट, सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता, विकल्पों पर विचार

पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाला क्या है?

मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 घोटाला, जिसे व्यापम घोटाले के नाम से भी जाना जाता है, एक बड़ा भ्रष्टाचार घोटाला था, जिसमें मध्य प्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली हुई थी।

घोटाले के मुख्य आरोप:

  • परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक किए गए थे।
  • परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थियों ने रिश्वत दी थी।
  • फर्जी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठाया गया था।

ये खबर भी पढ़िए...MP बीजेपी में शामिल कांग्रेस के कुछ ही नेताओं की बल्ले-बल्ले

घोटाले का खुलासा:

2013 में कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा में धांधली होने का आरोप लगाया। जांच के बाद, यह पता चला कि आरोप सही थे और घोटाले में कई लोग शामिल थे, जिनमें सरकारी अधिकारी, परीक्षा आयोजक और अभ्यर्थी शामिल थे।

ये खबर भी पढ़िए...पुलिस में निकली बंपर भर्तियां, 12वीं पास है योग्यता, ऐसे करें आवेदन

ये खबर भी पढ़िए...जोर-शोर से शुरू हुई मप्र पुलिस की साप्ताहिक अवकाश व्यवस्था 6 महीने में ही खत्म

घोटाले के परिणाम:

  • कई लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें सरकारी अधिकारी और अभ्यर्थी शामिल थे।
  • परीक्षा रद्द कर दी गई और फिर से आयोजित की गई।
  • घोटाले ने मध्य प्रदेश सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाया।

 

MP Vyapam Scam Police Constable Recruitment Scam Judge Nitiraj Singh Sisodia पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाला