78वां तब्लीगी इज्तिमा का अंतिम दिन आज, राजधानी में घर से निकलने से पहले देखें ये रूट डायवर्जन

भोपाल में आज (17 नवंबर) 78वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा का अंतिम दिन है। राजधानी में हजारों जायरीन की भीड़ के कारण यातायात में बदलाव किए गए हैं। ऐसे में आज घर से निकलने से पहले ये खबर जरूर पढ़ें...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
78th-tabligi-ijtima-last-day-bhopal-route-diversion-security-arrangements
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. भोपाल में जारी आलमी तब्लीगी इज्तिमा आज (17 नवंबर) अपने अंतिम और सबसे अमह दिन में है। दुआ ए खास (Special Prayer) सुबह 10 बजे से 10 बजकर 30 मिनट के बीच तय की गई है। इज्तिमा प्रबंधन का अनुमान है कि आज 10 से 12 लाख से अधिक जायरीन (Pilgrims) पहुंच सकते हैं। इसके चलते माहौल और भी खास हो गया है।

रूट डायवर्जन और पार्किंग की तैयारी

भीड़ बढ़ने की संभावना के चलते कई रास्तों पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है। अतिरिक्त पार्किंग बनाए गए हैं। साथ ही, पैदल मार्गों को व्यवस्थित किया गया है ताकि आवाजाही आसान रहे।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल में 78वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुरू, सऊदी अरब, ईरान समेत 19 देशों से लोग शामिल

सुबह से बड़ी संख्य में पहुंच रहे हैं जायरीन

फजिर की नमाज के बाद होने वाली तकरीर (Sermon) मौलाना जकरिया हफीज करेंगे। दुआ से पहले का बयान और दुआ ए खास हजरत मौलाना सआद साहब पेश करेंगे। सुबह से ही जायरीन नमाज और जिक्र में शामिल होने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं।

राजधानी में आज रहेगा रूट डायवर्जन

👉17 नवंबर को सुबह 6 बजे से पुराने भोपाल में यातायात को लेकर बदलाव देखने को मिलेगा।

👉मुबारकपुर, पटेल नगर, गांधी नगर, अयोध्या नगर, रत्नागिरी, लांबाखेड़ा, करोंद, भोपाल टॉकीज, पीरगेट, मोती मस्जिद, रॉयल मार्केट, लालघाटी, नादरा बस स्टैंड, भारत टॉकीज, और बागदा पुल जैसे इलाकों में यह दबाव रहेगा। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इन रास्तों से बचकर वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

👉एयरपोर्ट जाने वालों के लिए वी.आई.पी. रोड और लालघाटी से रास्ता खुलेगा। रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्री रोशनपुरा, लिंक रोड-2, बोर्ड ऑफिस, चेतक ब्रिज, प्रभात चौक और 80 फीट रोड से प्लेटफॉर्म नंबर-1 तक जा सकते हैं।

👉बसों का डायवर्जन भी किया गया है। सागर, दमोह, रायसेन, होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा और बैतूल की बसें मिसरोद, हबीबगंज नाका, आरआरआरएल तिराहा और सांची दुग्ध संघ से आई.एस.बी.टी. तक जाएंगी। नादरा बस स्टैंड में बसों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

👉विदिशा से आने वाली बसें सूखीसेवनिया-छपड़ा बायपास-मानपुर रोटरी तक जाएंगी। बैरसिया से आने वाली बसें गोलखेड़ी-तारासेवनिया-मुबारकपुर बायपास-खजूरी बायपास होते हुए बैरागढ़ हलालपुर बस स्टैंड पहुंचेंगी।

ये खबर भी पढ़िए...दिल्ली से भोपाल लौटेंगे सीएम मोहन यादव, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की करेंगे समीक्षा बैठक

भीड़ को संभालने की रणनीति

लाखों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक के लिए योजना बनाई है। इज्तिमा स्थल की ओर जाने वाले रास्तों पर पुलिस और होमगार्ड तैनात हैं। अधिकारियों के मुताबिक, हर रास्ते पर निगरानी लगातार रखी जा रही है।

रेलवे और बस स्टैंड पर सुविधाएं बढ़ीं

रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर खास इंतजाम किए गए हैं। अतिरिक्त टिकट काउंटर, ATVM मशीनें और सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इन इंतजामों से यात्रियों को सुविधाएं देने की कोशिश की गई है।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: सर्दी बढ़ने पर छिंदवाड़ा में स्कूल टाइमिंग बदला, भोपाल में निजी स्कूलों ने आगे बढ़ाया समय

गाड़ी खराब या पंचर होने पर मिलेगी तत्काल मदद

इज्तिमा कमेटी ने गाड़ी खराब या पंचर होने पर तुरंत मदद के लिए व्यवस्था की है। इस बार मैकेनिक और पंचर खिदमत जमात भी तैनात की गई है। यदि इज्तिमा में शामिल किसी जायरीन की गाड़ी खराब होती है, तो कमेटी का मैकेनिक मदद के लिए मौके पर पहुंचेगा। यह सुविधा केवल इज्तिमा में आए जायरीनों के लिए है। मदद के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:

  • 9111249444

  • 8989866656

  • 8989677667

  • 9302342377

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल न्यूज: मध्यप्रदेश में एसआईआर के नाम पर साइबर ठगी, पुलिस ने बताया- क्या करें क्या नहीं

FAQ

आलमी तब्लीगी इज्तिमा क्या है?
आलमी तब्लीगी इज्तिमा एक धार्मिक आयोजन है, जिसमें दुनियाभर से मुस्लिम समुदाय के लोग जमा होते हैं। इसमें दीनी शिक्षा, सामाजिक सुधार और उम्मत की बेहतरी के बारे में तकरीरें होती हैं।
इज्तिमा में कितने देशों से श्रद्धालु आए हैं?
इस इज्तिमा में 19 देशों से श्रद्धालु आए हैं, जिनमें मलेशिया, सऊदी अरब, ईरान, इंडोनेशिया, और मोरक्को जैसे देशों के लोग शामिल हैं।
इज्तिमा की सुरक्षा के लिए कितने जवान तैनात किए गए हैं?
इस बार इज्तिमा की सुरक्षा के लिए 5000 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। इनमें आरएएफ, पुलिस, और अन्य सुरक्षाबल शामिल हैं।

 

MP News मध्यप्रदेश भोपाल न्यूज रूट डायवर्जन आलमी तब्लीगी इज्तिमा
Advertisment