/sootr/media/media_files/2025/11/17/cm-mohan-yadav-schedule-today-global-investors-summit-review-2025-11-17-08-45-53.jpg)
BHOPAL.मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज, 17 नवंबर का दिन कई कार्यक्रमों से भरा हुआ है। मुख्यमंत्री दिल्ली से भोपाल लौटने के बाद कई अहम कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सीएम के दौरे का मुख्य उद्देश्य ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के निर्णयों पर समीक्षा बैठक करना है। इसके अलावा, वे राज्य स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन भी करेंगे। आइए जानते हैं सीएम मोहन यादव का आज का पूरा शेड्यूल...
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
सीएम मोहन यादव सुबह 11:10 बजे नई दिल्ली से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। यहां वे एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके बाद, वे दोपहर 01:10 बजे ग्वालियर से स्टेट हैंगर भोपाल के लिए रवाना होंगे। यहां से वे अपना भोपाल स्थित निवास जाएंगे।
दोपहर 02:00 बजे भोपाल के रवींद्र भवन जाएंगे। यहां वे 29वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन करेंगे। इस उत्सव का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को एकजुट करना और उनके विकास की दिशा में कदम उठाना है।
इसके बाद, दोपहर 03:10 बजे सीएम मोहन यादव मंत्रालय पहुंचेंगे। यहां वे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) की समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में वे समिट के निर्णयों पर चर्चा करेंगे और भविष्य की योजनाओं पर ध्यान देंगे।
शाम 04:15 बजे मुख्यमंत्री मंत्रालय में ही मध्य प्रदेश जल निगम के संचालक मंडल की बैठक करेंगे।
शाम 05:00 बजे वे मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके बाद दिन के कार्यक्रम का समापन कर वे शाम 06:00 बजे अपने निवास पहुंचेंगे।
बुलेट प्वाइंट्स से समझें सीएम का कार्यक्रम
|
ये खबर भी पढ़िए...
भोपाल न्यूज: एमपी में एसआईआर के नाम पर साइबर ठगी, भोपाल पुलिस ने बताया- क्या करें क्या नहीं
MP News: सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, प्रदेश में की जाएगी 5000 हॉस्टल वार्डन की भर्ती
सीएम मोहन यादव से मिलीं विधायक निर्मला सप्रे, विधायकी पर बोलीं, कोर्ट का फैसला होगा मान्य
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us