/sootr/media/media_files/2025/11/16/cyber-fraud-in-mp-sir-2025-11-16-23-49-57.jpg)
BHOPAL. एमपी में साइबर अपराधों के नए फर्जीवाड़े को लेकर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। साइबर ठग मतदाता सूची (SIR) के नाम पर OTP और फर्जी APK फाइल इंस्टॉल करा रहे हैं। इससे बैंक खाता, फोटो, मैसेज और UPI डेटा चोरी हो रहा है। भोपाल पुलिस ने इसे गंभीर जोखिम बताया और सावधानी बरतने की अपील की है।
कैसे हो रही है ठगी
साइबर अपराधी सरकारी अधिकारियों का रूप धारण कर कॉल करते हैं। वे कहते हैं कि SIR फॉर्म अपडेट के लिए OTP भेजा गया है। फिर वे SIR.apk नाम की संदिग्ध फाइल इंस्टॉल कराते हैं। इस फाइल से मालवेयर मोबाइल में पहुंच जाता है। यह मालवेयर फोन के कॉन्टैक्ट नंबर्स-ईमेल, फोटो, SMS, बैंकिंग ऐप, सोशल मीडिया और UPI लॉगिन तक की जानकारी चुरा सकता है।
सफर से पहले हो जाएं अलर्टः भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेन कैंसिल, कई का रूट बदला
किसी से शेयर न करें OTP
पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है कि SIR फॉर्म में मोबाइल नंबर देना सुरक्षित है। अनजान कॉल, व्हाट्सऐप या SMS पर OTP न बताएं। यदि कॉल करने वाला दबाव बनाए या डराए, तो तुरंत थाने को सूचित करें।
/sootr/media/post_attachments/d3fa671c-7cf.jpg)
दिल्ली ब्लास्टः इस्तेमाल हुई i20 कार के मालिक आमिर राशिद अली को NIA ने किया गिरफ्तार
सरकारी एजेंसियां कभी OTP नहीं मांगतीं
पुलिस ने कहा कि कोई सरकारी विभाग OTP नहीं मांगता। न ही कोई एप्लिकेशन डाउनलोड करने को कहता है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि इस धोखाधड़ी से परिवार और परिचितों को जागरूक करें। इससे साइबर अपराधियों का शिकार न बने।
बीजेपी से निष्कासन: देवरी नपाध्यक्ष नेहा जैन पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन 12 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, जानें आज का मौसम
3 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी👉 Cyber ​​fraud सरकारी अधिकारियों का रूप धारण कर कॉल करते हैं। वे कहते हैं कि एसआईआर फॉर्म अपडेट के लिए OTP भेजा गया है। फिर वे "SIR.apk" नाम की संदिग्ध फाइल इंस्टॉल कराते हैं। इससे मालवेयर मोबाइल में इंस्टॉल हो जाता है। 👉 इंस्टॉल की गई APK फाइल से फोन की संवेदनशील जानकारी चुराई जा सकती है। इसमें कॉन्टैक्ट नंबर, ईमेल, फोटो, SMS, बैंकिंग ऐप, सोशल मीडिया और UPI लॉगिन शामिल हैं। इससे बैंक खाता और व्यक्तिगत डेटा चोरी होने का खतरा है। 👉पुलिस ने चेतावनी दी है कि अनजान कॉल, व्हाट्सऐप या SMS पर OTP न साझा करें। अगर कॉल करने वाला दबाव बनाए या डराए, तो तुरंत थाने में शिकायत करें। |
यहां करें शिकायत
यदि साइबर धोखाधड़ी हो जाए या प्रयास हो, तो यहां संपर्क करें:
भोपाल साइबर क्राइम हेल्पलाइन: 9479990636
राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर: 1930
वेबसाइट: cybercrime.gov.in
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us