/sootr/media/media_files/2025/11/16/bhopal-division-trains-2025-11-16-23-14-25.jpg)
BHOPAL. भोपाल मंडल से जयपुर और जोधपुर जाने वाली कई ट्रेनें 13 दिसंबर तक प्रभावित रहेंगी। ऐसा इस रूट पर रेलवे मेंटनेंस के कारण होगा। हैदराबाद, प्रयागराज, जम्मू, मुंबई समेत अन्य शहरों के लिए ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।
रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल 23 नवंबर को रद्द रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर 24 नवंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल 23 नवंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर 24 नवंबर को रद्द रहेगी।
ये भी पढ़ें...MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
इन ट्रेनों का बदला रूट
गाड़ी संख्या 12215 दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस 17, 18, 22, 24, 27 नवंबर और 1, 2, 6, 8, 9, 13 दिसंबर को दिल्ली सराय से चलेगी। यह गाड़ी रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा मार्ग से काठगोदाम जाएगी।
गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस 17 नवंबर से 22 नवंबर, 24, 26, 27, 28, 30 नवंबर और 2 से 9 दिसंबर तक जैसलमेर से चलेगी। यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर काठगोदाम जाएगी।
गाड़ी संख्या 15716 अजमेर-किशनगंज 17, 18, 24, 27 नवंबर और 1, 2, 8, 9 दिसंबर को अजमेर से चलेगी। यह गाड़ी फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी मार्ग से संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 17019 हिसार-हैदराबाद 25 नवंबर और 9 दिसंबर को हिसार से चलेगी। यह गाड़ी रींगस-फुलेरा मार्ग से संचालित होगी।
ये भी पढ़ें...दिल्ली ब्लास्टः इस्तेमाल हुई i20 कार के मालिक आमिर राशिद अली को NIA ने किया गिरफ्तार
इन ट्रेनों के बदले गए रूट
शालीमार स्टेशन यार्ड में 21 नवंबर तक ट्रैक अपग्रेड का काम होगा। इस कारण कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इसका असर लंबी दूरी की ट्रेनों पर पड़ा है। कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। कैंसिल और डायवर्ट होने वाली ट्रेनों की लिस्ट देखें।
ये ट्रेन रहेंगी कैंसिल
13 से 21 नवंबर तक मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुर्ला एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18030) चलेगी।
18 नवंबर को भुज-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22829) चलेगी।
17 नवंबर को गोरखपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15022) चलेगी।
18 नवंबर को शालीमार-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15021) चलेगी।
12 से 19 नवंबर तक मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18029) चलेगी।
19 नवंबर को शालीमार-मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस समरसता एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12152) कैंसिल रहेगी।
ये भी पढ़ें...MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन 12 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, जानें आज का मौसम
इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट
22 नवंबर को शालीमार-बदामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18049) सांतरागाछी से बदामपहाड़ तक चलेगी।
23 नवंबर को मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18050) सांतरागाछी तक चलेगी।
18 नवंबर को मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12101) सांतरागाछी तक चलेगी।
20 नवंबर को शालीमार-मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12102) सांतरागाछी से चलेगी।
19 नवंबर को पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12905) सांतरागाछी तक जाएगी।
21 नवंबर को शालीमार-पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12906) सांतरागाछी से चलेगी।
चेक करते रहें ऑनलाइन स्टेटस
भारतीय रेलवे अपडेट: भारतीय रेलवे की एडवाइजरी के मुताबिक, ट्रेनों का ऑनलाइन स्टेटस चेक करें। तकनीकी कार्य के कारण ट्रेनों के रूट डायवर्जन और कैंसिलेशन होते रहते हैं। बढ़ते कोहरे के कारण रेलवे कई ट्रेनों को रद्द कर सकता है। यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट पर रूट जरूर चेक करें।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us