सफर से पहले हो जाएं अलर्टः भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेन कैंसिल, कई का रूट बदला

भारतीय रेलवे ने सर्दियों में कैंसिल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। हर साल कोहरे के कारण ट्रेनें रद्द की जाती हैं। इस बार अपग्रेडेशन के कामों के कारण ट्रेनें रद्द या डायवर्ट की गई हैं। आइए डालते हैं एक नजर...

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
bhopal-division-trains
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. भोपाल मंडल से जयपुर और जोधपुर जाने वाली कई ट्रेनें 13 दिसंबर तक प्रभावित रहेंगी। ऐसा इस रूट पर रेलवे मेंटनेंस के कारण होगा। हैदराबाद, प्रयागराज, जम्मू, मुंबई समेत अन्य शहरों के लिए ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।

ये भी पढ़ें...MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

इन ट्रेनों का बदला रूट

गाड़ी संख्या 12215 दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस 1, 2, 6, 8, 9, 13 दिसंबर को दिल्ली सराय से चलेगी। यह गाड़ी रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा मार्ग से काठगोदाम जाएगी।

गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस 28, 30 नवंबर और 2 से 9 दिसंबर तक जैसलमेर से चलेगी। यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर काठगोदाम जाएगी।

गाड़ी संख्या 15716 अजमेर-किशनगंज 1, 2, 8, 9 दिसंबर को अजमेर से चलेगी। यह गाड़ी फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी मार्ग से संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 17019 हिसार-हैदराबाद 9 दिसंबर को हिसार से चलेगी। यह गाड़ी रींगस-फुलेरा मार्ग से संचालित होगी।

ये भी पढ़ें...दिल्ली ब्लास्टः इस्तेमाल हुई i20 कार के मालिक आमिर राशिद अली को NIA ने किया गिरफ्तार

4 पॉइंट्स में समझें ट्रेन कैंसिल-रीशेड्यूल की पूरी खबर...

publive-image

  1. रेलवे मेंटनेंस के कारण ट्रेनों का रूट बदला: भोपाल मंडल से जयपुर और जोधपुर जाने वाली कई ट्रेनें 13 दिसंबर तक प्रभावित रहेंगी। इसके कारण कुछ ट्रेनों के रूट बदलेंगे या वे आंशिक रूप से रद्द हो सकती हैं।

  2. ट्रेनों के रूट में बदलाव: कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है, जैसे गाड़ी संख्या 12215 दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस, 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस, और 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस को रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा मार्ग से चलाया जाएगा।

  3. शालीमार स्टेशन यार्ड में काम के कारण कैंसिलेशन: शालीमार स्टेशन यार्ड में ट्रैक अपग्रेडेशन के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। यह असर लंबी दूरी की ट्रेनों पर पड़ा है।

  4. रेलवे की एडवाइजरी और ऑनलाइन चेकिंग: यात्रियों को रेलवे की वेबसाइट पर जाकर ट्रेनों का स्टेटस चेक करने की सलाह दी जा रही है, खासकर तकनीकी काम और कोहरे के कारण रूट डायवर्जन और कैंसिलेशन हो सकते हैं।

इन ट्रेनों के बदले गए रूट

शालीमार स्टेशन यार्ड में 21 नवंबर तक ट्रैक अपग्रेड का काम होगा। इस कारण कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इसका असर लंबी दूरी की ट्रेनों पर पड़ा है। कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। कैंसिल और डायवर्ट होने वाली ट्रेनों की लिस्ट देखें।

ये भी पढ़ें...MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन 12 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, जानें आज का मौसम

ये भी पढ़ें...राजस्थान से दिल्ली की 27 ट्रेन कैंसिल, 22 का बदला रूट, लाखों यात्रियों पर पड़ेगा यह असर

चेक करते रहें ऑनलाइन स्टेटस

भारतीय रेलवे अपडेट: भारतीय रेलवे की एडवाइजरी के मुताबिक, ट्रेनों का ऑनलाइन स्टेटस चेक करें। तकनीकी कार्य के कारण ट्रेनों के रूट डायवर्जन और कैंसिलेशन होते रहते हैं। बढ़ते कोहरे के कारण रेलवे कई ट्रेनों को रद्द कर सकता है। यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट पर रूट जरूर चेक करें।

मध्यप्रदेश भारतीय रेलवे भारतीय रेलवे अपडेट भोपाल मंडल ट्रेन कैंसिल
Advertisment