दिल्ली ब्लास्टः इस्तेमाल हुई i20 कार के मालिक आमिर राशिद अली को NIA ने किया गिरफ्तार

दिल्ली कार बम धमाके में एनआईए को सफलता मिली है। NIA ने धमाके में इस्तेमाल i20 कार के मालिक को पकड़ा है। गिरफ्तार किए गए आमिर राशिद अली ने उमर संग मिलकर साजिश रची थी।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
delhi-blast-i20-car-owner-amir-rashid-ali
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEW DELHI. एनआईए ने दिल्ली के लाल किला बम धमाके में बड़ी कामयाबी पाई है। एनआईए ने इस्तेमाल हुई i20 कार के मालिक आमिर राशिद अली को गिरफ्तार किया है। आमिर ने उमर के साथ मिलकर दिल्ली ब्लास्ट की साजिश रची थी। ब्लास्ट में 13 लोग मारे गए थे और 30 से अधिक घायल हुए थे। उमर ने खुद को कार में ब्लास्ट कर उड़ा लिया था।

मिलकर प्लान किया था हमला

धमाके में इस्तेमाल की गई कार आमिर के नाम पर रजिस्टर्ड थी। एनआईए ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया। आमिर जम्मू-कश्मीर के सांबूरा, पंपोर का रहने वाला है। उसने पुलवामा के उमर के साथ मिलकर हमला प्लान किया।

आमिर दिल्ली इसलिए आया था ताकि कार खरीदने में मदद कर सके। बाद में उसी कार को धमाके के लिए आईईडी के तौर पर इस्तेमाल किया गया। दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच पहले दिल्ली पुलिस कर रही थी। बाद में ये केस एनआईए को सौंपा गया। एनआईए ने केस संभालने के बाद बड़ी तलाशी अभियान शुरू किया। 

दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े अल फलाह यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के संचालक महू के जवाद सिद्दीकी के खुलासे, पीएससी इंटरव्यू दे चुका

मामले की एनआईए कर रही जांच

एनआईए इस मामले की जांच दिल्ली, जेके, हरियाणा, यूपी पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ कर रही है। जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस धमाके में कौन-कौन लोग और संगठन शामिल थे। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि साजिश कितनी बड़ी थी। यह केस नंबर RC-21/2025/NIA/DLI के तहत दर्ज किया गया है। जांच अब कई राज्यों तक फैल चुकी है।

पढ़े-लिखे आतंकी ज्यादा खतरनाक? दिल्ली ब्लास्ट में व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश

सुसाइड बॉम्बर की तलाश में था उमर

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी डॉ. उमर नबी से जुड़े लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में पता चला कि यह व्हाइट कॉलर मॉड्यूल पिछले साल सुसाइड बॉम्बर की तलाश कर रहा था। डॉ. उमर इस मॉड्यूल का प्रमुख था। उमर का मानना था कि मॉड्यूल में एक सुसाइड बॉम्बर होना जरूरी है। अधिकारियों ने बताया कि काजीगुंड का जसीर उर्फ दानिश भी हिरासत में है। उसने बताया कि अक्टूबर 2023 में कुलगाम की मस्जिद में उसकी मुलाकात हुई थी।

दिल्ली ब्लास्ट के तार एमपी के महू से जुड़े, आतंकियों से लिंक अल फलाह यूनिवर्सिटी कट ट्रस्ट महू के सिद्दीकी का

दिल्ली ब्लास्ट पर गरमाई छत्तीसगढ़ की राजनीति: भूपेश बघेल ने अमित शाह से मांगा इस्तीफा, डिप्टी सीएम ने किया पलटवार

अल-फलाह यूनिवर्सिटी ले जाया गया

इसके बाद उसे फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी ले जाया गया। वहां उसे किराए के कमरे में रखा गया। मॉड्यूल चाहता था कि वह ओवर-ग्राउंड वर्कर बने। लेकिन, उमर ने उसे कई महीनों तक सुसाइड बॉम्बर बनने के लिए ब्रेनवॉश किया। मॉड्यूल की योजना इसलिए फेल हुई क्योंकि जसीर ने सुसाइड बॉम्बर बनने से इनकार कर दिया। उसने आर्थिक स्थिति और इस्लाम में आत्महत्या के खिलाफ होने का हवाला दिया।

एनआईए जम्मू-कश्मीर पुलिस अल फलाह यूनिवर्सिटी दिल्ली ब्लास्ट सुसाइड बॉम्बर
Advertisment