/sootr/media/media_files/2025/11/16/cm-with-dhirendra-shastri-2025-11-16-15-02-33.jpg)
Photograph: (the sootr)
MATHURA.बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा का अंतिम दिन बेहद खास रहा। यह यात्रा सनातन धर्म की एकजुटता का बड़ा संदेश लेकर चल रही थी। यात्रा के 10वें और आखिरी दिन, मध्यप्रदेश(MP) के मुख्यमंत्री (CM) मोहन यादव भी शामिल होने मथुरा पहुंचे। CM यादव ने इस यात्रा में शामिल होकर राजनीतिक गलियारों में एक नया संदेश दिया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल होकर सबके साथ रोड पर बैठकर किया भोजन#mohanyadav#MadhyaPradesh#sanatanpadyatra#dheerendrashastri@DrMohanYadav51pic.twitter.com/rpJjiShPr7
— TheSootr (@TheSootr) November 16, 2025
दिखी सीएम की सादगी
पदयात्रा में एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसने सबका ध्यान खींचा। CM मोहन यादव ने धीरेंद्र शास्त्री के साथ, सड़क पर आम जनता के बीच बैठकर भोजन किया। उन्होंने बड़े ही साधारण तरीके से जमीन पर बैठकर सब्जी-पूड़ी खाई। राजनीति में अक्सर प्रोटोकॉल देखने को मिलता है, पर यह सादगी मुख्यमंत्री का जनता से जुड़ाव दिखाती है। इस कदम से CM यादव ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह आध्यात्मिक और सामाजिक आयोजनों को कितनी अहमियत देते हैं।
यह खबरें भी पढ़ें..
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टर ने किए चौंकाने वाले खुलासे!
पदयात्रा में धीरेंद्र शास्त्री बोले- हिंदुओं सेना को पैसा दान करो, पाकिस्तान उड़ाने के काम आएगा
आज योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण की पावन भूमि वृंदावन पहुंचकर 'बागेश्वर धाम' के पीठाधीश्वर, पूज्य पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा आयोजित 'सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर समरसता भोज का प्रसाद भी ग्रहण किया।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 16, 2025
दिल्ली से चलकर वृंदावन पहुंची यह यात्रा… pic.twitter.com/gcfhzmb09o
मथुरा में 5 KM तक उमड़ा जनता का सैलाब
यह यात्रा उत्तर प्रदेश (UP) के मथुरा में थी और यहां का नजारा देखने लायक था। यात्रा जहां-जहां से गुजरी, वहां पांच किलोमीटर तक सिर्फ लोगों की भीड़ ही दिखाई दी। यह भीड़ का सैलाब साफ दिखाता है कि बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता कितनी है।
लोगों ने यात्रा पर बुलडोजर से फूल बरसाए। यह एक अनोखा स्वागत था। सड़क के दोनों ओर केवल जनता की भीड़ ही नजर आ रही थी। लोग हाथों में झंडे और फूल लेकर यात्रा का जगह-जगह स्वागत करते दिखाई दिए।
सनातन पदयात्रा में सीएम मोहन यादव की सहभागिता को ऐसे समझें
|
![]()
धीरेंद्र शास्त्री बोले यह देश बाबर का नहीं रघुवर का
यात्रा के दौरान, धीरेंद्र शास्त्री ने इस भीड़ को देखकर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। उन्होंने कहा, कोई बिहार से, तो कोई महाराष्ट्र से घर छोड़कर आया है। एक बालक की मां वेंटिलेटर पर है, फिर भी वह यात्रा में शामिल होने आया है। यह देखकर मेरे दिल को बहुत दुख हुआ है। मैं कभी नहीं सोच सकता था कि हनुमान जी इतनी बड़ी यात्रा करवा देंगे। यह देश बाबर का नहीं, रघुवर का है।
यह खबरें भी पढ़ें..
धीरेंद्र शास्त्री को लेकर एमपी में बवाल, भीम आर्मी और हिंदू संगठनों के बीच पत्थरबाजी
जमेगी धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की जोड़ी, आज से हिंदू एकता के लिए करने जा रहे हैं बड़ा काम
मथुरा में 55 किलोमीटर लंबी यात्रा
आज रविवार को इस यात्रा का 55 किलोमीटर लंबा सफर मथुरा में पूरा होने वाला था। इसके बाद एक बड़ी सनातन सभा का आयोजन किया गया। इस सभा के लिए 15 एकड़ के बड़े मैदान में पदयात्रियों के बैठने का इंतजाम किया गया था। एक विशाल मंच भी लगाया गया था, जहां संत समाज ने आशीर्वचन दिए। इस सभा में श्री जगदगुुरु रामभद्राचार्य महाराज और देवकीनंदन ठाकुर सहित कई प्रमुख साधु-संत शामिल हुए।
/sootr/media/post_attachments/9d56f543-a59.png)
फिल्मी सितारे भी पहुंचे
शनिवार रात को गायक बी प्राक, जुबिन नौटियाल और स्वाति मिश्रा भी मथुरा पहुंचे थे। जुबिन नौटियाल धीरेंद्र शास्त्री का हाथ पकड़कर यात्रा में शामिल हुए। तीनों गायकों ने भजन गाए जिन पर लोग जमकर झूमे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/63d97e3f-4e5.png)