/sootr/media/media_files/2025/11/19/8-blo-absent-suspension-2025-11-19-23-53-52.jpg)
BHOPAL. एसआईआर केवल प्रदेश के मतदाताओं के साथ ही बीएलओ की भी सिरदर्दी बन गया है। मतदाता वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के लिए परेशान हैं। वहीं लापरवाही अधिकारी-कर्मचारियों के निलंबन की वजह बन रही है। निर्वाचन आयोग के सख्त रुख के बाद अब SIR में बेरुखी दिखा रहे BLO पर प्रशासन ने भी कसावट तेज कर दी है।
संभागीय मुख्यालय सागर में प्रशासन ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की हैट्रिक दर्ज कर दी है। सोमवार से बुधवार के बीच तीन दिनों में 8 बीएलओ को निलंबित किया गया है। तीन एसडीएम और तेरह तहसीलदारों से एसआईआर सर्वे में अनियमितता पर जवाब मांगा गया है।
ये भी पढ़ें...एमपी की वंदना ठाकुर ने वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग में जीता गोल्ड, सीएम मोहन यादव ने दी बधाई
सर्वे की धीमी रफ्तार
विशेष गहन पुनरीक्षण सर्वे का एक पखवाड़ा पूरा हो चुका है। इसे पूरा करने के लिए अब इतने ही दिन शेष रह गए हैं। अभियान का आधा समय बीतने और सर्वे की धीमी रफ्तार को देखते हुए निर्वाचन आयोग का रुख सख्त हो गया है। राज्य शासन ने सर्वे को बिना गड़बड़ी तय समय में पूरा करने का दबाव बढ़ाया है। इसका असर जिला स्तर पर भी दिख रहा है। प्रदेश के कई जिलों में कलेक्टर लापरवाह कर्मचारियों पर कसावट में जुट गए हैं।
ये भी पढ़ें...20 नवंबर से लागू होगी जमीन की नई गाइडलाइन रेट, 25 साल बाद मूल्यों में बड़ा बदलाव
एसआईआर में लापरवाही पड़ी भारी
सागर संभागीय मुख्यालय पर सर्वे में बेरुखी दिखा रहे। मतदाताओं के घर तक नहीं पहुंचने वाले बीएलओ पर कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को सागर कलेक्टर संदीप जीआर ने लापरवाही बरतने वाले चार बीएलओ का निलंबन आदेश जारी किया है। नगरीय क्षेत्र में तैनात चार बीएलओ निलंबित किए गए हैं। इनमें टैक्स कलेक्टर, एक कर्मचारी, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता शामिल हैं।
ये भी पढ़ें...इंदौर की रीना सैतिया बनी मप्र महिला कांग्रेस अध्यक्ष, अहिरवार का पत्ता कटा
निलंबन की हैट्रिक से मची खलबली
बूथ स्तर पर ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले बीएलओ की शिकायतों पर जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। सोमवार से बुधवार के बीच तीन दिन में प्रशासन ने 8 बीएलओ को निलंबित किया है। इन बीएलओ की अनियमितता पर तीन एसडीएम और पंद्रह तहसीलदारों को नोटिस जारी हुआ है। इन अधिकारियों से कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण को नजरअंदाज करने पर स्पष्टीकरण मांगा है।
सोमवार को कलेक्टर ने सुरखी क्षेत्र में तैनात शिक्षक देवेन्द्र चौरसिया, अरुण अहिरवार और पंचायत सचिव कामता प्रसाद पटेल को बीएलओ ड्यूटी की अनदेखी के चलते निलंबित किया था। मंगलवार को जैसीनगर क्षेत्र में बीएलओ ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पटवारी माधुरी दुबे का निलंबन किया जा चुका है। बीएलओ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से गायब रहने और मतदाताओं के फार्म जमा करने में असहयोग की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई थी।
ये भी पढ़ें...MP Weather Update: मध्यप्रदेश के 25 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, जानें मौसम का हाल
अधिकारियों पर भी बरती सख्ती
कलेक्टर संदीप जीआर ने एसआईआर सर्वे में अनियमितताओं की शिकायतों पर सख्ती दिखाई है। उन्होंने निगरानी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। मंगलवार को खुरई एसडीएम मनोज चौरसिया, संयुक्त कलेक्टर आरती यादव और एसडीएम सुरखी रोहित वर्मा को नोटिस दिया गया।
जिले की 13 तहसीलों में पदस्थ तहसीलदारों को भी नोटिस जारी किया गया। इसमें अंबर पंथी, राकेश कुमार अहिरवार, कमलेश कुमार सतनामी, निर्मल सिंह राठौर, हरीश लालवानी, प्रीतिरानी चौरसिया, प्रेमनारायण सिंह, राजेश कुमार पांडे, महेश दुबे, संदीप तिवारी, देवी प्रसाद चक्रवर्ती, मोहित जैन और ज्ञानचंद्र राय शामिल हैं। सभी से जवाब तलब किया गया है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us