ग्वालियर में लापता हुई 9वीं कक्षा की छात्रा को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उत्तर प्रदेश के मथुरा से बरामद कर लिया। 14 वर्षीय यह छात्रा सोमवार को स्कूल में परीक्षा देने के लिए निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर खोजबीन की और जब स्कूल पहुंचे तो पता चला कि वह परीक्षा देने स्कूल आई ही नहीं थी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
ये खबर भी पढ़िए...ग्वालियर में फिर अपहरण, एग्जाम देने निकली 7वीं की छात्रा लापता, परिजनों ने किया हंगामा
सोशल मीडिया के जरिए युवक के संपर्क में थी छात्रा
पुलिस जांच में सामने आया कि छात्रा सोशल मीडिया के जरिए मथुरा निवासी एक युवक के संपर्क में थी। इसी कारण वह अपने घर से कपड़े और 10 हजार रुपए लेकर निकल गई थी। पहले भी परिजनों ने छात्रा को ऑनलाइन दोस्ती को लेकर डांटा था, जिसके बाद उसने दोबारा ऐसा न करने का वादा किया था।
ये खबर भी पढ़िए...ग्वालियर स्टेशन पर उमड़ी महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़, रेलवे ने कैंसिल कर दी कई ट्रेनें, देखें लिस्ट
परिजनों ने स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन
छात्रा के लापता होने की खबर से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि स्कूल प्रबंधन ने उन्हें यह जानकारी नहीं दी कि उनकी बेटी परीक्षा देने नहीं आई थी। इस पर पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि छात्रा की तलाश जारी है।
ये खबर भी पढ़िए...ग्वालियर किडनैपिंग केस: अपहरणकर्ताओं का शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस ने पैरों में गोली मारकर पकड़ा
मथुरा से सकुशल बरामद
ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह के अनुसार, पुलिस ने छात्रा का पता लगाकर उसे मथुरा से बरामद कर लिया है। परिजन उसे वापस लाने के लिए रवाना हो चुके हैं। मामले की आगे जांच जारी है।
ये खबर भी पढ़िए...ग्वालियर में किडनैप मासूम मुरैना में मिला, गोद में लेकर घर तक छोड़ने गए IG-DIG