25 दिसंबर को अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट-2025 का आयोजन, ग्वालियर आएंगे गृहमंत्री अमित शाह

25 दिसंबर को ग्वालियर में अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट-2025 का आयोजन होगा। इस समिट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आयोजन की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
abhyuday-madhya-pradesh-growth-summit-2025-gwalior-security-preparations
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Gwalior. 25 दिसंबर को ग्वालियर में अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट-2025 का आयोजन किया जाएगा। इस समिट में गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आयोजन की तैयारियों में प्रशासन और पुलिस जोर-शोर से जुटे हुए हैं।

सुरक्षा, पार्किंग और रूट निर्धारण पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। हालांकि, गृह मंत्री का आधिकारिक कार्यक्रम अभी प्रशासन को नहीं मिला है। इसके बावजूद, एसपीजी अधिकारियों के संपर्क में रहकर काम किया जा रहा है।

सुरक्षा के लिए 4000 जवानों की होगी तैनाती

इस कार्यक्रम के दौरान मेला ग्राउंड और एयरपोर्ट से आयोजन स्थल तक सुरक्षा रहेगी। 4000 से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारी इस जिम्मेदारी को संभालेंगे। एसपीजी के दिशा-निर्देशों पर सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं।

आयोजन स्थल के आसपास नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग ग्वालियर-चंबल अंचल के कई शहरों से आएंगे। इसलिए शहर के प्रमुख स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है।

ये खबर भी पढ़िए...ग्वालियर न्यूज: बाबा भारती की तरह ठगे गए ग्वालियर के साइंटिस्ट, भरोसा जीत कर ड्राइवर ने लगा दी 16 लाख चपत

गृहमंत्री के मार्ग पर सुरक्षा की होगी कड़ी निगरानी

गृहमंत्री अमित शाह महाराजपुरा एयरपोर्ट पर विशेष विमान से आएंगे। उनका स्वागत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा पदाधिकारी करेंगे।

एयरपोर्ट से गोला का मंदिर तक का रास्ता उनके काफिले के लिए सुरक्षित रहेगा। कार्यक्रम स्थल तक का रूट सुरक्षा कारणों से पूरी तरह ब्लॉक रहेगा। गोला का मंदिर चौराहा से मेला ग्राउंड तक कोई भी यात्री वाहन नहीं जा सकेगा।

ये खबर भी पढ़िए...MP News | भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल हुईं ग्वालियर की स्पिनर वैष्णवी शर्मा

5 प्वाइंट में समझें पूरी खबर

  • 25 दिसंबर को ग्वालियर में अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट-2025 का आयोजन होगा, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे।

  • सुरक्षा के लिए 4000 से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात होंगे, और एसपीजी के दिशा-निर्देशों पर सुरक्षा व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

  • गृहमंत्री अमित शाह महाराजपुरा एयरपोर्ट से विशेष विमान से पहुंचेंगे, और उनका काफिला गोला का मंदिर चौराहा से मेला ग्राउंड तक रहेगा।

  • कार्यक्रम के दौरान ग्वालियर के प्रमुख स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है, जिसमें भिंड, मुरैना, दतिया, डबरा, शिवपुरी और गुना से आने वाली गाड़ियों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल तय किए गए हैं।

  • आईजी अरविंद सक्सेना ने पुलिस अधिकारियों की बैठक में सुरक्षा दिशा-निर्देश दिए, और कार्यक्रम स्थल के आसपास दो दिन पहले से निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...MP News | ग्वालियर में हुई कार्तिक आर्यन की बहन की शादी, भाई ने दिया शानदार सप्राइज, देखें वेडिंग फोटो

ग्वालियर में अलग-अलग स्थानों पर होगी पार्किंग

अभ्युदय समिट-2025 के दौरान पार्किंग की व्यवस्था सख्ती से की गई है। भिंड और मुरैना से आने वाली गाड़ियों के लिए एग्रीकल्चर कॉलेज के पास पार्किंग होगी। दतिया और डबरा से आने वाली गाड़ियों को बड़ागांव और सात नम्बर चौराहा पर पार्किंग दी जाएगी।

शिवपुरी और गुना से आने वाले वाहनों के लिए सूर्य नमस्कार तिराहा पर पार्किंग होगी। स्थानीय वीआईपी के लिए इंद्रमणि नगर क्षेत्र में पार्किंग का इंतजाम किया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...MP GI Tags: खजुराहो स्टोन, ग्वालियर शिल्प सहित 5 प्रोडक्ट्स को GI टैग, सीएम मोहन यादव ने शिल्पकारों को दी बधाई

आईजी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक

25 दिसंबर के कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए आईजी अरविंद सक्सेना ने बैठक की। इस बैठक में पुलिस अफसर और थाना प्रभारियों को सुरक्षा के दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में सीएसपी, डीएसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। सुरक्षा के लिहाज से कार्यक्रम स्थल के आसपास दो दिन पहले से निगरानी रखी जाएगी।

MP News मध्यप्रदेश ग्वालियर न्यूज गृहमंत्री अमित शाह अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट-2025
Advertisment