/sootr/media/media_files/2025/11/03/adnan-sami-gwalior-2025-11-03-00-12-10.jpg)
Gwalior. रविवार को प्रसिद्ध गायक अदनान सामी ग्वालियर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर मीडिया ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बातचीत में उन्होंने कहा कि ग्वालियर आते ही उन्हें संगीत सम्राट तानसेन बाबा की याद आ जाती है। यह भूमि संगीत की आत्मा से भरी हुई है। हालांकि, जब उनसे उनके खिलाफ दर्ज एक कानूनी परिवाद पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इस पर चुप्पी साध ली। बताया जा रहा है कि वे शहर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।
अदनान सामी के खिलाफ परिवाद
ग्वालियर जिला अदालत में अदनान सामी और उनकी टीम के खिलाफ एक परिवाद (कानूनी शिकायत) दायर की गई है। आरोप है कि उन्होंने 27 सितंबर 2022 को होने वाले एक शो के लिए तय 33 लाख रुपए में से 17 लाख 62 हजार रुपए एडवांस लिए थे। लेकिन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। सामी की टीम ने कहा कि शो आगे की तारीख में होगा, मगर कोई नई तिथि तय नहीं की। आयोजक कंपनी की संचालक लावण्या सक्सेना ने जब एडवांस राशि लौटाने की मांग की, तो टीम ने रकम लौटाने से इंकार कर दिया।
अदालत का दरवाजा खटखटाया
लावण्या सक्सेना ने पहले इंदरगंज थाने में शिकायत की, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में उन्होंने पुलिस अधीक्षक (SP) से भी गुहार लगाई, फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार, उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद अदालत ने पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। फिलहाल यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
ये भी पढ़ें...मदरसे से करीब 20 लाख के नकली नोट बरामद, इमाम के कमरे से मिले 500-500 के नोट
अदालत ने मांगी पुलिस से रिपोर्ट
अदालत ने सुनवाई के दौरान इस प्रकरण को गंभीर मानते हुए इंदरगंज थाना पुलिस से रिपोर्ट मांगी है कि शिकायत पर अब तक क्या कार्रवाई की गई और जांच की वर्तमान स्थिति क्या है। वहीं, ग्वालियर पहुंचने पर अदनान सामी ने इस विवाद पर कोई जवाब नहीं दिया और सिर्फ इतना कहा कि “ग्वालियर संगीत का केंद्र है, यहां आकर आत्मिक शांति मिलती है।”
ये भी पढ़ें...पचमढ़ी में कांग्रेस की संगठन पाठशाला: 10 दिन में जिला अध्यक्ष सीखेंगे जमीनी राजनीति
ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश में 1 करोड़ नौकरियां देने की तैयारी, मोहन सरकार का ब्लूप्रिंट तैयार
कानूनी विवाद नई सुर्खियां
इस पूरे मामले ने ग्वालियर में चर्चाओं को जन्म दे दिया है। एक ओर जहां अदनान सामी की संगीतमय छवि लोगों के दिलों में कायम है, वहीं दूसरी ओर उनके खिलाफ चल रहा कानूनी विवाद नई सुर्खियों का विषय बन गया है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us