/sootr/media/media_files/2025/11/02/congress-pachmarhi-class-2025-11-02-23-22-50.jpg)
Photograph: (The Sootr)
BHOPAL. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने रविवार को पचमढ़ी में अपने 71 जिला अध्यक्षों के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की। इसका शुभारंभ AICC प्रशिक्षण प्रभारी और CWC सदस्य सचिन राव ने किया। उद्घाटन सत्र में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। शिविर 2 नवंबर से 12 नवंबर तक चलेगा, जिसमें संगठन की मजबूती, विचारधारा और भविष्य की रणनीति पर विशेष सत्र होंगे।
संगठन सृजन के बाद अब प्रशिक्षण की बारी
उद्घाटन समारोह में बोलते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि यह शिविर कांग्रेस संगठन को जिला स्तर पर सशक्त करने का नया अध्याय है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ प्रशिक्षण नहीं, बल्कि कांग्रेस परिवार को नई दिशा देने का अभियान है। पटवारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच जाएं, उनकी समस्याओं को समझें और जमीनी जुड़ाव को प्राथमिकता बनाएं।
/sootr/media/post_attachments/59d2c572-8cf.jpg)
ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश के कांग्रेस जिलाध्यक्षों की लगेगी पाठशाला, राहुल गांधी पचमढ़ी देंगे ट्रेनिंग
युवाओं को नशे से बचाने की अपील
पटवारी ने राज्य की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार युवाओं को शराब और नशे की लत में धकेल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य युवाओं को नशे और निराशा से दूर रखकर उन्हें सशक्त और जागरूक नागरिक बनाना है। मुख्यमंत्री के 25 साल के विजन वाले बयान पर पटवारी ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश 5 लाख करोड़ के कर्ज में डूबा है, तब विजन नहीं, जनहित की जिम्मेदारी जरूरी है।
भ्रष्टाचार और अंबेडकर विचारधारा पर भी बोले पटवारी
पटवारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार 50% कमीशन मॉडल पर चल रही है। उन्होंने कहा कि घर-घर शराब पहुंचाई जा रही है। कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा और मुख्यमंत्री 200 करोड़ का हवाई जहाज खरीदने में व्यस्त हैं।
इसके साथ ही उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को हाईकोर्ट परिसर में लगाने से रोकने पर भी आपत्ति जताई। पटवारी बोले कि कांग्रेस हमेशा बाबा साहेब के विचारों की रक्षा करती रही है और आगे भी करती रहेगी।
/sootr/media/post_attachments/44425ee3-d6d.jpg)
कांग्रेस की रीति-नीति का होगा अभ्यास: सचिन राव
सचिन राव ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जिला अध्यक्षों को कांग्रेस की विचारधारा, संगठन संचालन, बूथ प्रबंधन और संवाद कौशल में दक्ष बनाना है। उन्होंने बताया कि हर अध्यक्ष को अपने जिले में कांग्रेस की रीति-नीति और संगठन संरचना को लागू करने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
राहुल गांधी और खड़गे भी करेंगे संवाद
जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी आने वाले दिनों में पचमढ़ी पहुंचेंगे। राहुल गांधी 9 या 10 नवंबर को जिला अध्यक्षों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे और संगठन सुदृढ़ीकरण व लोकसभा रणनीति पर मार्गदर्शन देंगे। खड़गे का संबोधन शिविर के समापन सत्र में होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें...नियमित पदों पर मर्जर की मांग लेकर राजधानी में जुटे संविदा बिजलीकर्मी
प्रशिक्षण का एजेंडा और आगे की रणनीति
आने वाले 10 दिनों में जिला अध्यक्षों को पब्लिक डीलिंग, कैडर मैनेजमेंट, मीडिया हैंडलिंग, और चुनाव रणनीति जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर खत्म होते ही पार्टी 60 दिन का विशेष अभियान चलाएगी, जिसके तहत पंचायत और वार्ड स्तर पर कांग्रेस कमेटियों का पुनर्गठन किया जाएगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us