हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब 539 आयुष चिकित्सा अधिकारी पदों पर मिलेंगे नियुक्ति पत्र

MPPSC की मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद भी नियुक्ति के इंतजार में बैठे आयुष चिकित्सकों के लिए जबलपुर हाईकोर्ट से खुशी की खबर सामने आई है। कोर्ट के आदेश के बाद 540 पदों में 539 पदों पर अब जल्द ही जॉइनिंग लेटर जारी किए जाएंगे।

Advertisment
author-image
Neel Tiwari
New Update
MPPSC की 539 भर्तियों का रास्ता साफ
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आयुष चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए एमपीपीएससी ( MPPSC ) से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियां हाईकोर्ट में लंबित मामले के कारण रुकी हुई थीं। क्योंकि दमोह के संविदा आयुष चिकित्सक ने बोनस अंक न दिए जाने को लेकर मेरिट लिस्ट को कोर्ट में चुनौती दी थी। अब इसका फैसला भी याचिकाकर्ता के पक्ष में आया था।

इस मामले में हाईकोर्ट के फैसले के विरुद्ध सरकार के द्वारा रिट पिटीशन दायर की गई थी। जिसकी सुनवाई के बाद एक्टिंग चीफ जस्टिस की युगल पीठ ने चयनित अभ्यर्थियों को जॉइनिंग देने का रास्ता साफ कर दिया है।

ये भी पढ़ें...MPPSC का राज्य सेवा परीक्षा सिस्टम ट्रैक पर नहीं, रिजल्ट की लेटलतीफी, मेन्स रिजल्ट में 6 महीने, इंटरव्यू शेड्यूल लंबा खिंच रहा

अनुभव के बोनस अंकों के लिए दायर हुई थी याचिका

दमोह निवासी डॉ. वीरेंद्र अग्रवाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें आयुष चिकित्सा भर्ती परीक्षा में बोनस अंक नहीं दी गए थे। वह केंद्र शासन के अधीन संविदा आयुष चिकित्सक के रूप में कार्य कर रहे थे। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट के सामने यह भी तथ्य रखा गया था की मध्यप्रदेश आयुष विभाग सेवा भारती नियम 2013 के  संशोधन 2021 नियम 11(ix) में संविदा कर्मचारियों को भी बोनस अंक दिए जाने का प्रावधान है। जिस पर सरकार ने यह पक्ष रखा था कि याचिकाकर्ता का अनुभव केंद्र सरकार का है और यह बोनस अंक केवल उन कर्मचारियों को मिलेंगे जो राज्य सरकार के अधीन कार्यरत है।  इस पर जस्टिस विवेक अग्रवाल ने फैसला करते हुए याचिकाकर्ता को बोनस अंक दिए जाने का आदेश दिया था और PSC को नई मेरिट लिस्ट जारी करने के लिए आदेश किया था

ये भी पढ़ें...MPPSC चेयरमैन डॉ. मेहरा को धन्यवाद, द सूत्र की बात पर फिर खोली मेंस फार्म की लिंक, असिस्टेंट प्रोफेसर का रिजल्ट भी जल्द

जल्द ही जारी होंगे नियुक्ति पत्र

अदालत के पिछले फैसले के विरुद्ध शासन ने जबलपुर हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की थी। इस मामले की सुनवाई 20 सितंबर को एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की युगल पीठ में हुई। शासन की ओर से कोर्ट के समक्ष तथ्य रखा गया कि इस मामले की सुनवाई के चलते 540 आयुष चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति प्रक्रिया रुकी हुई है। सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने यह आदेश दिया है कि 540 में से 539 पदों पर आयुष चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति के लिए शासन स्वतंत्र है। एक पद याचिकाकर्ता के लिए रिक्त रखा जाएगा। जिसका फैसला इस याचिका के अंतिम निर्णय के बाद होगा। इस मामले की अगली सुनवाई 22 अक्टूबर को तय की गई है। कोर्ट के आदेश के बाद अब 539 आयुष चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जल्द ही मिलेंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

एमपी न्यूज MPPSC एमपी न्यूज हिंदी highcourt on mppsc ayush doctors ayush doctor high court on mppsc आयुष चिकित्सा अधिकारी