आगर मालवा में चलती बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक, हुई मौत

आगर मालवा जिले के कानड़ में एक निजी यात्री बस के ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बस अनियंत्रित होकर बाइक और ईंटों के ढेर से टकराई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
agar-malwa-bus-driver
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 अर्पित हरदेनिया@आगर मालवा

आगर मालवा जिले के कानड़ इलाके में एक निजी यात्री बस के ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी बाइक और ईंटों के ढेर से टकराई। हालांकि, इस हादसे में गनीमत रही कि बस में सवार यात्रियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसा कैसे हुआ?

यह हादसा आगर मालवा जिले के कानड़ में उस वक्त हुआ, जब एक निजी बस, जो बड़ोद से शुजालपुर जा रही थी, कानड़ बस स्टैंड से निकलकर नलखेड़ा जोड़ चौराहे के पास पहुंची थी। जैसे ही बस उस स्थान पर पहुंची, ड्राइवर रईस खा को अचानक से हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद बस अनियंत्रित हो गई और रोड किनारे लगी होर्डिंग और बाइक से टकराई। इसके बाद बस ईंटों के ढेर से टकराकर रुक गई।

ये खबर भी पढ़िए...Ex CS वीरा राणा के पति संजय राणा और Ex CS एवी सिंह की जमीन वन क्षेत्र से बाहर, डेढ़ लाख की पीढ़ियां खप रही

स्थानीय लोगों की मदद

घटना के बाद आस-पास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने तुरंत बस के ड्राइवर को बाहर निकाला और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गनीमत यह रही कि बस के अनियंत्रित होने के बावजूद किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। अगर बस ने होर्डिंग और ईंटों के ढेर से टकरा कर रुकने का रास्ता नहीं पाया होता, तो यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था।

ये खबर भी पढ़िए...वक्फ विधेयक समेत 16 विधेयकों को मंजूरी, संसद में 100% से ज्यादा कामकाज

ये खबर भी पढ़िए...जिस पत्नी की हत्या के आरोप में पति ने काटी सजा, वही 5 साल बाद मिली बॉयफ्रेंड के साथ

बस में सवारियों को कोई चोट नहीं आई

इस दुर्घटना के बाद, बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से दूसरी बस में बैठाकर रवाना किया गया। पुलिस ने मामले की जानकारी ली और बस को थाने में खड़ा किया। पुलिस अब इस हादसे की जांच में जुटी हुई है।

ये खबर भी पढ़िए...बॉयफ्रेंड के लिए इस हद तक चली गईं लड़कियां, लेडी फैशन डिजाइनर ...

बाइक और ईंटों के ढेर से टकराई बस

घटना के दौरान बस की चपेट में आकर रोड किनारे खड़ी दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि, यह बाइकें खाली खड़ी थीं, इसलिए किसी को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ।

आगर मालवा मध्य प्रदेश एमपी हिंदी न्यूज MP News हार्ट अटैक ड्राइवर