समय पर नहीं पहुंची एयर एंबुलेंस, उपभोक्ता फोरम ने दिया 4 लाख लौटाने का आदेश

ग्वालियर निवासी भारतेंदु शर्मा ने अपनी बहन के इलाज के लिए एयर एंबुलेंस बुक की थी, लेकिन निर्धारित समय से पहले रद्द कर दी गई। उपभोक्ता फोरम ने 4 लाख रुपए रिफंड करने का आदेश दिया।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
air-ambulance-delay-refund-order

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Gwalior. ग्वालियर निवासी भारतेंदु शर्मा ने अपनी बहन के इलाज के लिए 8.50 लाख की एयर एंबुलेंस बुक की थी। उन्हें अहमदाबाद में किडनी ट्रांसप्लांट करवाना था। इसलिए एयर एंबुलेंस के 4 लाख एडवांस जमा करा दिए थे।

एंबुलेंस तय शेड्यूल के ठीक 45 मिनट पहले ही रद्द कर दी गई। अस्पताल समय पर न पहुंचने से ट्रांसप्लांट नहीं हो सका, और परिवार को मानसिक तनाव भी हुआ।

जानें उपभोक्ता फोरम ने क्या कहा?

फोरम ने नीरज ट्रेवल्स और लाइफविंग्स कार्डिएक एंबुलेंस को सेवा में कमी का दोषी माना। 4 लाख रुपए 45 दिन में लौटाने का आदेश दिया। मानसिक क्षति के लिए 5 हजार, केस खर्च के 2 हजार अतिरिक्त देने होंगे।

ये खबर भी पढ़िए...तानसेन की नगरी पहुंचे अदनान सामी, बोले- ग्वालियर आते ही महसूस होती है संगीत की आत्मा

कोर्ट में कंपनियों का क्या जवाब रहा?

नीरज ट्रेवल्स ने फोरम में जवाब पेश किया, जबकि लाइफविंग्स कार्डिएक एंबुलेंस ने कोई खंडन नहीं किया। दस्तावेजों के आधार पर फोरम ने आदेश सुनाया।

5 प्वाइंट में समझें क्या है पूरा मामला

  1. ग्वालियर में मरीज को अहमदाबाद ले जानी थी एयर एंबुलेंस।

  2. तय समय से 45 मिनट पहले एयर एंबुलेंस रद्द कर दी गई।

  3. एडवांस के 4 लाख रुपए भी वापस नहीं किए गए।

  4. पीड़ित ने उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराई।

  5. फोरम ने सेवा में कमी मानते हुए पैसे लौटाने का आदेश दिया।

ये खबर भी पढ़िए...ग्वालियर न्यूज: जय श्रीराम बोलकर गुना की बेटी सीएसपी हिना खान ने बचाई ग्वालियर की शांति

लोगों के लिए क्या सबक?

सर्विस में देरी या रद्द होने की स्थिति में रिफंड का हक हर उपभोक्ता को है। कानूनी अधिकारों को जानना और समय रहते कार्रवाई करना जरूरी है।

ऐसे मामलों में क्या करें?

अगर कोई भी सेवा समय पर न मिले तो संबंधित कंपनी से लिखित में शिकायत करें। उपभोक्ता फोरम में केस करना आसान है, साक्ष्य मुख्य रोल निभाते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश: MP में डायल 112 की बढ़ेगी सेवा: एयर एंबुलेंस और एनएचएआई एंबुलेंस भी शामिल

मेडिकल सेवा में देरी- बड़ा जोखिम

मरीज के इलाज में देरी से जान खतरे में पड़ सकती है। इसलिए एयर एंबुलेंस या किसी भी इमरजेंसी सर्विस की बुकिंग सोच-समझ कर करें। ऐसी हालत में कंपनियां चाहिए तो भरोसा बनाए रखें। संभावित समस्याओं के लिए रिफंड पॉलिसी स्पष्ट रखें, ताकि भविष्य में उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़े।

उपभोक्ता की जीत- समाज के लिए मिसाल

फोरम के फैसले से उपभोक्ताओं को अपने अधिकार पहचानने की प्रेरणा मिलेगी। सेवा में कमी या धोखाधड़ी का शिकार होने पर जल्द कानूनी सलाह लें।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: पीएम श्री एयर एंबुलेंस से भोपाल से गुड़गांव एयरलिफ्ट हुई 7 साल की मासूम

FAQ

उपभोक्ता फोरम में शिकायत कब की जा सकती है?
जब सेवा में कमी हो, पैसे न लौटाए जाएं या अधिकारों का हनन हो।
एयर एंबुलेंस कंपनियां कब दोषी मानी जाएंगी?
जब सेवा समय पर न मिल सके और पैसे वापस न किए जाएं।
रिफंड न मिले तो क्या करना चाहिए?
कंपनी से लिखित शिकायत करें, उपभोक्ता फोरम में केस दर्ज कराएं।
पीएम श्री एयर एंबुलेंस MP News मध्यप्रदेश ग्वालियर न्यूज उपभोक्ता फोरम एयर एंबुलेंस
Advertisment