इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला के लिए रील बनाने वाले एक्टर एजाज खान पुलिस के सामने पेश

एक्टर एजाज खान इंदौर क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए। वहां उनसे सलमान लाला के समर्थन में विवादित वीडियो पोस्ट के बारे में पूछा गया। एजाज ने माना कि उन्होंने भ्रामक जानकारी के आधार पर पोस्ट किया था।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
ejaz-khan-indore-gangster-salman-lala-reel-case
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर विवाद हुआ था। इस पर पुलिस को घेरने वाले एक्टर एजाज खान (Actor Ajaz Khan) के खिलाफ इंदौर क्राइम ब्रांच ने 9 सितंबर को एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद एजाज खान ने एक वीडियो जारी किया था।

इसमें उन्होंने अपनी रील के लिए माफी मांगी थी। अब एफआईआर को लेकर एजाज खान शनिवार, 16 नवंबर को इंदौर क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए।

पुलिस ने लगाई फटकार, मोबाइल किया जब्त

एक्टर एजाज खान की हरकत पर पुलिस ने कड़ी फटकार लगाई है। बता दें कि एक्टर ने गैंगस्टर को महिमामंडित किया और भावनाएं भड़काने वाले मैसेज दिए थे। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने एजाज का मोबाइल भी जब्त कर लिया है।

पुलिस ने कहा कि यह इंदौर है और यहां गुंडों की तारीफ पर भी केस होते हैं। सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट करने पर भी कार्रवाई होती है।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर गैंगस्टर सलमान लाला के वीडियो वायरल करने में दो गिरफ्तार, फॉलोवर बढ़ाने के लिए किया था काम

गैंगस्टर की हत्या की बात कही थी

एजाज ने पानी में डूबकर मरने वाले गैंगस्टर सलमान लाला को लेकर रील (ajaz khan reel) बनाई थी। इसमें कहा था कि- मुझे ऐसा लगता है कि वह समंदर में तैरने वाला बहुत बड़ा तैराक था। 

समंदर में तैरने वाले तालाबों में डूबकर नहीं मरा करते। उसका गुनाह यह नहीं था कि वह गैंगस्टर था, गुनाह यह था कि वह मुसलमान था। इसलिए मार दिया गया।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश के गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर भड़काऊ मैसेज करने वाली 61 इंस्टाग्राम चलाने वालों पर FIR

गैंगस्टर सलमान लाला और एक्टर एजाज खान की खबर...

  • एजाज खान पुलिस के सामने पेश हुए: इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर विवादित रील ( ajaz khan video salman lala) बनाने वाले एक्टर एजाज खान 16 नवंबर को इंदौर क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए।

  • पुलिस ने किया एतराज: पुलिस ने एजाज खान को फटकार लगाई और उनका मोबाइल जब्त कर लिया, साथ ही सोशल मीडिया पर हिंसा और नफरत फैलाने का आरोप भी लगाया।

  • सलमान लाला को लेकर विवादित रील: एजाज ने सलमान लाला की मौत पर एक रील बनाई, जिसमें यह कहा गया कि लाला का गुनाह सिर्फ मुस्लिम होना था, और उसे मार दिया गया।

  • एफआईआर और कानूनी कार्रवाई: एजाज के खिलाफ 9 सितंबर को एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें उन पर नफरत फैलाने के आरोप लगाए गए थे। उन पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।

  • समुदायों में वैमनस्य फैलने का आरोप: फरियादी इरशाद हकीम ने शिकायत की थी कि वीडियो के जरिए मुस्लिम समुदाय और सलमान लाला के समर्थकों के बीच नफरत और वैमनस्यता फैल रही है।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला के लिए रील बनाने वाले एक्टर एजाज खान ने FIR के बाद मांगी माफी

इन धाराओं में हुआ है केस दर्ज

फरियादी इरशाद हकीम की शिकायत पर एक्टर एजाज खान पर केस किया गया है। एजाज खान पर यह केस बीएनएस की धारा 196, 223, 352(1)(बी) और 353 (1)(सी) के तहत किया गया है।

एफआईआर में लिखा है कि- फरियादी इरशाद ने एक्टर की शिकायत की है। शिकायत में कहा कि इंस्टाग्राम आईडी https://www.instagram.com/imajazkhan/ पर एक्टर एजाज खान के जरिए वीडियो अपलोड किया गया है।

इसके जरिए सोशल मीडिया से नफरत फैलाई जा रही है। मैं फरियादी सम्राट नगर में रहता हूं और गुंडे सलमान लाला को जानता हूं। वह एमआईजी क्षेत्र का गुंडा था। उसकी मौत पानी में डूबने से हुई है।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर न्यूज: गैंगस्टर सलमान लाला के लिए रील बनाने वाले एक्टर एजाज खान पर FIR

इससे वैमनस्य फैल रहा है

फरियादी ने कहा था कि इस तरह के वीडियो से सलमान लाला के फॉलोअर्स और मुस्लिम समुदाय के बीच नफरत फैल रही है। उन्होंने ये भी मांग की थी कि वीडियो को तुरंत हटवाया जाए और इसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उनका कहना था कि ऐसे वीडियो से अलग-अलग समुदायों के बीच घृणा और नफरत की भावना पैदा हो रही है। ये समाज में और भी ज्यादा विरोध को बढ़ावा दे सकता है।

MP News मध्यप्रदेश इंदौर न्यूज इंदौर क्राइम ब्रांच गैंगस्टर सलमान लाला एजाज खान ajaz khan reel ajaz khan video salman lala Actor Ajaz Khan एक्टर एजाज खान
Advertisment