/sootr/media/media_files/2025/11/16/ejaz-khan-indore-gangster-salman-lala-reel-case-2025-11-16-11-04-43.jpg)
INDORE. इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर विवाद हुआ था। इस पर पुलिस को घेरने वाले एक्टर एजाज खान (Actor Ajaz Khan) के खिलाफ इंदौर क्राइम ब्रांच ने 9 सितंबर को एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद एजाज खान ने एक वीडियो जारी किया था।
इसमें उन्होंने अपनी रील के लिए माफी मांगी थी। अब एफआईआर को लेकर एजाज खान शनिवार, 16 नवंबर को इंदौर क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए।
पुलिस ने लगाई फटकार, मोबाइल किया जब्त
एक्टर एजाज खान की हरकत पर पुलिस ने कड़ी फटकार लगाई है। बता दें कि एक्टर ने गैंगस्टर को महिमामंडित किया और भावनाएं भड़काने वाले मैसेज दिए थे। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने एजाज का मोबाइल भी जब्त कर लिया है।
पुलिस ने कहा कि यह इंदौर है और यहां गुंडों की तारीफ पर भी केस होते हैं। सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट करने पर भी कार्रवाई होती है।
दौर के गैंगस्टर सलमान लाला के लिए रील बनाने वाले एक्टर एजाज खान पुलिस के सामने पेश #indore#AjazKhan#indorepolicepic.twitter.com/w3SaqXTUI6
— TheSootr (@TheSootr) November 16, 2025
गैंगस्टर की हत्या की बात कही थी
एजाज ने पानी में डूबकर मरने वाले गैंगस्टर सलमान लाला को लेकर रील (ajaz khan reel) बनाई थी। इसमें कहा था कि- मुझे ऐसा लगता है कि वह समंदर में तैरने वाला बहुत बड़ा तैराक था।
समंदर में तैरने वाले तालाबों में डूबकर नहीं मरा करते। उसका गुनाह यह नहीं था कि वह गैंगस्टर था, गुनाह यह था कि वह मुसलमान था। इसलिए मार दिया गया।
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश के गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर भड़काऊ मैसेज करने वाली 61 इंस्टाग्राम चलाने वालों पर FIR
गैंगस्टर सलमान लाला और एक्टर एजाज खान की खबर...
|
इन धाराओं में हुआ है केस दर्ज
फरियादी इरशाद हकीम की शिकायत पर एक्टर एजाज खान पर केस किया गया है। एजाज खान पर यह केस बीएनएस की धारा 196, 223, 352(1)(बी) और 353 (1)(सी) के तहत किया गया है।
एफआईआर में लिखा है कि- फरियादी इरशाद ने एक्टर की शिकायत की है। शिकायत में कहा कि इंस्टाग्राम आईडी https://www.instagram.com/imajazkhan/ पर एक्टर एजाज खान के जरिए वीडियो अपलोड किया गया है।
इसके जरिए सोशल मीडिया से नफरत फैलाई जा रही है। मैं फरियादी सम्राट नगर में रहता हूं और गुंडे सलमान लाला को जानता हूं। वह एमआईजी क्षेत्र का गुंडा था। उसकी मौत पानी में डूबने से हुई है।
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर न्यूज: गैंगस्टर सलमान लाला के लिए रील बनाने वाले एक्टर एजाज खान पर FIR
इससे वैमनस्य फैल रहा है
फरियादी ने कहा था कि इस तरह के वीडियो से सलमान लाला के फॉलोअर्स और मुस्लिम समुदाय के बीच नफरत फैल रही है। उन्होंने ये भी मांग की थी कि वीडियो को तुरंत हटवाया जाए और इसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उनका कहना था कि ऐसे वीडियो से अलग-अलग समुदायों के बीच घृणा और नफरत की भावना पैदा हो रही है। ये समाज में और भी ज्यादा विरोध को बढ़ावा दे सकता है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us