इंदौर गैंगस्टर सलमान लाला के वीडियो वायरल करने में दो गिरफ्तार, फॉलोवर बढ़ाने के लिए किया था काम

इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उसकी मौत को लेकर कई वीडियो वायरल हुए थे। इन वीडियो को फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
gangster-salman-lala
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर गैंगस्टर सलमान लाला की तालाब में डूबने से हुई मौत के बाद सोशल मीडिया पर उसे किंग बताकर और मौत को साजिश बताकर कई वीडियो वायरल किए गए। जनाजे में भी करीब तीन हजार समर्थक उमड़े और मौके के वीडियो बनाकर अपलोड किए गए। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर रखी। इसके बाद 61 इंस्टाग्राम अकाउंट को चिन्हित कर केस दर्ज किया था। अब इस मामले में आरोपियों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया गया है।

क्राइम ब्रांच ने यह केस दर्ज किया था

इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा अपराध क्रमांक- 157/2025, धारा- 223, BNS और 43, 66 आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया था। इसी तरह फिल्म एक्टर एजाज खान पर भी इंदौर क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया है। उनके द्वारा भी वीडियो जारी कर गैंगस्टर लाला (Gangster Salman Lala) की मौत को साजिश बताया गया और कहा कि वह मुसलमान था, इसलिए उसे मारा गया।

सलमान लाला की मौत के बाद वायरल वीडियो की खबर पर एक नजर

  • मध्यप्रदेश, इंदौर गैंगस्टर सलमान लाला की तालाब में डूबने से हुई मौत के बाद सोशल मीडिया पर उसके किंग होने और उसकी मौत को साजिश बताने वाले कई वीडियो वायरल हुए।

  • इंदौर क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर नजर रखते हुए 61 इंस्टाग्राम अकाउंट्स को चिन्हित किया और केस दर्ज किया।

  • एमपी पुलिस ने आकाश वर्डे और हनी उर्फ श्री राग को गिरफ्तार किया, जिन्होंने इंस्टाग्राम आईडी के पासवर्ड चुराकर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए वीडियो वायरल किए थे।

  • फिल्म एक्टर एजाज खान के खिलाफ भी क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया, जिन्होंने वीडियो में सलमान लाला की मौत को साजिश बताया था।

  • एमपी क्राइम ब्रांच द्वारा अन्य संदिग्धों की भी तलाश की जा रही है, और आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है।

अब पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार

अब क्राइम ब्रांच ने इस मामले में आकाश वर्डे, निवासी नेहरू नगर इंदौर और हनी उर्फ श्री राग, निवासी नेहरू नगर इंदौर को गिरफ्तार किया है। इन्होंने पूछताछ में बताया कि इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड चुराकर फॉलोवर बढ़ाने के लिए वीडियो वायरल किया था। क्राइम ब्रांच की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा उक्त गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बाकी अन्य की भी तलाश की जा रही है।

क्राइम ब्रांच द्वारा सलमान लाला के वीडियो वायरल करने के संबंध में कई इंस्टाग्राम आईडी को प्वाइंट आउट कर कार्रवाई की जा रही है। इसमें एक इंस्टाग्राम आईडी की जांच करते हुए उपरोक्त संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों को हिरासत में लेकर अन्य आईडी के बारे में जानकारी ली जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 157/2025, धारा- 223, BNS और 43, 66 आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच हो रही है।

गैंगस्टर सलमान लाला की ये खबर भी पढ़िए...

इंदौर न्यूज। गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर भड़काऊ मैसेज करने वाली 61 इंस्टाग्राम चलाने वालों पर FIR

MP News। इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला के लिए रील बनाने वाले एक्टर एजाज खान ने FIR के बाद मांगी माफी

इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला के लिए रील बनाने वाले एक्टर एजाज खान पर FIR

इंदौर गैंगस्टर सलमान लाला को हीरो बताने वालों पर जल्द एक्शन, देवास-गुना में पोस्टर लगाने पर हो चुकी FIR

गैंगस्टर सलमान लाला इंदौर क्राइम ब्रांच एमपी पुलिस gangster Salman Lala इंदौर न्यूज MP News मध्यप्रदेश
Advertisment