सीएम मोहन यादव ने 1369 नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद, दिए 49-49 हजार के चेक

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत 1 हजार 369 जोड़ों की शादी हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उन्हें योजना के तहत 7.5 करोड़ रुपए की राशि कन्यादान के रूप में दी।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Alirajpur CM Mohan Yadav Kanyadan Marriage Ceremony
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अलीराजपुर में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में आयोजित हुआ। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 1 हजार 369 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखी दाम्पत्य जीवन की कामना की।  इस दौरान, मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 7.5 करोड़ रुपये की राशि वितरित की। सीएम ने 49-49 हजार रुपए का चेक वितरित किया। किसानों के गेहूं विक्रय की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का ऐलान किया।

सीएम ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को अलीराजपुर में सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने 1 हजार 369 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखी दाम्पत्य जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नव दम्पतियों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 7.5 करोड़ रुपये की राशि कन्यादान के रूप में दी।

ये खबर भी पढ़ें...

सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, नहीं लगेगा कोई नया टैक्स, अगले 5 साल में डबल होगा बजट

दूल्हों से बोले सीएम- बेटियों का ख्याल रखना

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 16 संस्कारों में विवाह पाणिग्रहण संस्कार सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अलीराजपुर पिछड़े जिलों की श्रेणी में था, लेकिन पिछले 20 सालों में शासन के प्रयासों से जिले की आर्थिक प्रगति हुई है और यहां आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है। मुख्यमंत्री ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए इस खास मौके पर सभी दूल्हों से कहा, "हम बेटियों के रूप में अपने घर की रौनक आपको सौंप रहे हैं, इनका ख्याल रखना अब आपका दायित्व है।" साथ ही मुख्यमंत्री ने पुष्प वर्षा कर नव-दंपत्तियों के परिजन का स्वागत किया।

ये खबर भी पढ़ें...

सीएम मोहन यादव कैबिनेट के अहम फैसले, ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को जल्द मिले मुआवजा

किसानों के लिए गेहूं विक्रय की व्यवस्था के निर्देश

मुख्यमंत्री ने कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर को निर्देशित किया कि सभी किसानों का गेहूं विक्रय सुनिश्चित किया जाए। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार सभी किसानों का गेहूं खरीदेगी, गेहूं के लिए 175 रुपए प्रति क्विंटल बोनस के रूप में दिया जा रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में दूध की खरीदी पर भी 5 रुपए लीटर बोनस दिया जाएगा। राज्य सरकार का उद्देश्य दुग्ध उत्पादन को बढ़ाकर 9 प्रतिशत से 20 प्रतिशत करना है।

जिला विकास समिति का होगा गठन

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि अलीराजपुर जिले में जल्द ही जिला विकास समिति का गठन किया जाएगा, ताकि जिले के गणमान्य नागरिकों और व्यवसायियों के सुझावों को लेकर समावेशी विकास किया जा सके। इसके अलावा, उन्होंने अलीराजपुर में हीरा परिष्करण कार्य शुरू करने की योजना का ऐलान किया, जिससे स्थानीय नागरिकों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि एमपी ही एकमात्र राज्य है जहां खदान से हीरा मिलता होता है। शासन का प्रयास है अलीराजपुर में हीरा परिष्कृत करने का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रयास किए जा रहे हैं कि कृषि आधारित उद्योग के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाए।

ये खबर भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश के इस क्षेत्र में पैदा होंगी लाखों नौकरियां, सीएम मोहन यादव यादव का ऐलान

गांवों में पहुंचाई जा रही पानी और बिजली

मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश में पक्के घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की योजना के तहत कार्य किए जा रहे हैं और "धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना" के तहत सभी गांवों तक पानी और बिजली पहुंचाई जा रही है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक बहनों को 1250 रुपए प्रतिमाह मिल रहे हैं। किसानों को किसान सम्मान निधि के माध्यम से आर्थिक सहायता दी जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि नर्मदा मैया के किनारे बांध बनाने से अलीराजपुर में सिंचित भूमि का रकबे में बढ़ोतरी हुई और आर्थिक समृद्धि आई है।

ये खबर भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश में बिजली दरों के बदलाव की घोषणा में देरी: 1 अप्रैल से नहीं होंगी नई दरें

मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत, ढोल-मांदल पर जनजातीय नृत्य

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कार्यक्रम स्थल पर ढोल-मांदल की थाप पर उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया। मंत्री नागर सिंह चौहान और सांसद अनिता नागर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री को पुष्प-गुच्छ, हस्तनिर्मित तस्वीर और जनजातीय संस्कृति को परिलक्षित करती हुई पेंटिंग, तीर कमान एवं जैकेट भेंट भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ढोल-मांदल की थाप पर थिरकते भी नजर आए।

अलीराजपुर न्यूज | सीएम मोहन यादव | Alirajpur News | अलीराजपुर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर | एमपी कन्या विवाह योजना | एमपी लाड़ली बहना योजना | एमपी न्यूज

एमपी न्यूज एमपी लाड़ली बहना योजना एमपी कन्या विवाह योजना अलीराजपुर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर मध्य प्रदेश Alirajpur News सीएम मोहन यादव अलीराजपुर न्यूज