/sootr/media/media_files/2024/12/03/c4owvwhzwG6rRJov54HE.jpg)
बांग्लादेश में हिंदुओं पर कट्टरपंथियों द्वारा लगातार किए जा रहे अत्याचार से पूरे देश में रोष है। इस मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने आवाज बुलंद कर दी है। उनके आह्वान पर 4 दिसंबर को इंदौर में महारैली होने जा रही है। सकल हिन्दू समाज की रैली व ज्ञापन कार्यक्रम को इंदौर के समस्त धार्मिक, सामाजिक ,व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों के साथ सकल हिन्दू समाज का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है।
इंदौर में सार्वजनिक यूरीनल तोड़कर खोल ली दुकान, भवन निरीक्षक सस्पेंड
रैली के लिए सभी हो रह तैयार
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समाज के साथ हो रही बर्बरतापूर्ण अमानवीय प्रताड़ना से इंदौर का समूचा समाज अत्यंत उद्वेलित, आक्रोशित और दुखी है। जैसे ही नागरिकों को 4 दिसंबर को सकल हिन्दू समाज के आव्हान की लालबाग रैली व ज्ञापन कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त हुई , तो सभी इसके लिए आगे आने लगे। संत समाज के साथ ही सभी धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक व औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों ने अल्प समय में रविवार व सोमवार को अति आवश्यक बैठकें आहूत करने में सम्मिलित होने का समर्थन देकर अपनी योजना तय कर ली है।
इंदौर में अवैध कॉलोनी काट बेचे 20 करोड़ के प्लॉट, 12 पर FIR के आदेश
दोपहर तक कारोबार भी रखेंगे बंद
सभी समाज जन व संगठन ने इंदौर में 4 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे तक अपने कार्य-व्यवसाय को विराम देकर रैली में लालबाग जाने का निर्णय कर लिया है। इंदौर ने संवेदनशील विषय पर बांग्लादेश के हिन्दुओं के प्रति समर्थन व साथ खड़े होने की ठान ली है।
इंदौर में एडिशनल डीसीपी के बाद अब TI को आया डिजिटल अरेस्ट के लिए कॉल
इन संगठनों ने दिया समर्थन पत्र
पंकज पंवार, संयोजक सकल हिन्दू समाज, इंदौर ने बताया कि कई संगठनों के समर्थन पत्र आ गए हैं। इसमें क्लॉथ मर्चेंट्स एसोसिएशन, सीतलमाता बाज़ार, खजूरी बाज़ार, न्यू सियागंज, टी मर्चेंट्स एसोसिएशन, स्कूटर पार्ट्स विक्रेता संघ, सियागंज किराना होलसेल मर्चेंट्स एसोसिएशन, अपोलो टॉवर विक्रेता संघ, पाइप एण्ड सेनेटरी व्यापारी संघ, इंदौर टाइल्स मर्चेंट्स एसोसिएशन, इलेक्ट्रिक मार्केट व्यापारी एसोसिएशन, इंदौर मशीनरी टूल्स, प्लाईवुड व लेमिनेट्स व्यापारी संघ, म.प्र. दाल दलहन व्यापारी महासंघ, इंदौर केमिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन, इंदौर कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रिब्यूशन एसोसिएशन, दाल चावल विक्रेता संघ, मल्हारगंज व्यापारी एसोसिएशन व चैंबर के अन्य सभी व्यक्ति संगठन, इंदौर अनाज तिलहन व्यापारी संघ, इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन, महाराजा तुकोजीराव क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन, इंदौर अभ्यास पुस्तिका निर्माता संघ, इंदौर चांदी सोना जवाहरात एसोसिएशन, इंदौर चावल व्यापारी संघ, इंदौर रीटेल गारमेंट एसोसिएशन, इंदौर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन, अहिल्या चेंबर ऑफ कॉमर्स, सियागंज होलसेल किराना एसोसिएशन आदि है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक