अमित शाह की सख्ती के बाद एक्शन में सीबीआई, व्यापमं घोटाले के छह भगोड़े पकड़े

व्यापमं घोटाले में फरार 5 भगोड़ों को हिरासत में लिया है। इनमें एक दवा कंपनी का मैनेजर, एक कांग्रेस नेता का गनमैन और एक मुस्लिम विश्वविद्यालय का छात्र शामिल है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
cbi action on vyapam scame

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL.मध्यप्रदेश में एक बार फिर व्यापमं घोटाला चर्चा में है। इस बार इसकी वजह सीबीआई की कार्रवाई है। केंद्रीय गृहमंत्री ने देशभर में भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ के आदेश दिए थे।

 इन निर्देशों के बाद सीबीआई ने एमपी में व्यापमं घोटाले के भगोड़ों की तलाश शुरू कर दी है। सीबीआई ने अलग-अलग जगहों से घोटाले के छह आरोपियों को पकड़ लिया है, लेकिन अभी भी 15 आरोपी फरार हैं।

पकड़े गए आरोपियों में एक दवा कंपनी का मैनेजर है, एक आरोपी कांग्रेस नेता का गनमैन था। साथ ही एक छात्र को भी दबोचा गया है।

सीबीआई का अभियान तेज

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीबीआई अधिकारियों से बैठक में भगोड़ों को पकड़ने के आदेश दिए थे। अमित शाह के निर्देशों के बाद, एमपी में सीबीआई ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। सीबीआई ने व्यापमं केस के भगोड़ों की धरपकड़ शुरू की। सीबीआई ने 6 भगोड़ों को धर दबोचा है।

यह खबरें भी पढ़ें...

एमपी की सड़कों से गायब होंगी 15 साल पुरानी बसें, परमिट होंगे निरस्त, बस ऑपरेटर्स ने खोला मोर्चा

दिल्ली, मथुरा और शाजापुर में रहेगा सीएम मोहन यादव का दौरा, एमपी में सांदीपनी स्कूल के नए भवन का करेंगे इनॉग्रेशन

एमपी व्यापमंं घोटाले में सीबीआई एक्शन को ऐसे समझें

  • व्यापमंं घोटाले में सीबीआई ने भगोड़ों को पकड़ा: सीबीआई ने एमपी व्यापमं घोटाला के छह फरार आरोपियों को हिरासत में लिया, जिनमें एक दवा कंपनी का मैनेजर, एक कांग्रेस नेता का गनमैन और एक मुस्लिम विश्वविद्यालय का छात्र शामिल हैं।
  • 15 आरोपी अभी भी फरार: सीबीआई सूत्रों के अनुसार, 15 आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। इनमें कुछ आरोपी दूसरे लोगों की जगह परीक्षा देने वाले थे।
  • केंद्रीय गृहमंत्री का निर्देश: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीबीआई को फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।
  • अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई: यह कार्रवाई देशभर में हुई, जिसमें उत्तराखंड, कन्नौज, अलीगढ़ और बेंगलुरू जैसे विभिन्न स्थानों से भगोड़ों को पकड़ा गया।
  • व्यापमंं घोटाले की सीबीआई जांच: व्यापमंं घोटाले में सरकारी भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी की जांच चल रही है, जिसमें फर्जी कैंडिडेट्स के जरिए परीक्षा में धांधली की गई थी।

इन आरोपियों को पकड़ा सीबीआई ने

  1. शैलेंद्र कुमार त्यागी
    शैलेंद्र 2015 से फरार था और उत्तराखंड के हरिद्वार में एक दवा कंपनी में क्वालिटी मैनेजर के रूप में काम कर रहा था। सीबीआई ने सितंबर 2025 में उसे पकड़ा गया।

  2. अवधेश सिंह भदौरिया
    अवधेश फॉर्म में गलत जानकारी भरने के बाद फरार हो गया था। बाद में सीबीआई ने कन्नौज से उसे हिरासत में लिया। 

  3. डॉ. मोहम्मद जावेद
    डॉ. जावेद एक डमी कैंडिडेट था और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीजी कर रहा था। सीबीआई ने 3 नवंबर 2025 को उसे पकड़ा।

  4. रिंकू जयकरण
    रिंकू पहले सीआरपीएफ में था और बाद में बेंगलुरू में एक कांग्रेस नेता का गनमैन बन गया था। सीबीआई ने 10 नवंबर को उसे पकड़ा।

  5. लक्ष्मीकांत गुर्जर और कप्तान सिंह
    ये दोनों आरक्षक भर्ती के आरोपी थे। दोनों ने डर के मारे सीबीआई के सामने सरेंडर कर दिया। 

व्यापमंं घोटाला क्या है?

व्यापमंं (अब कर्मचारी चयन मंडल) घोटाला एक बड़ा भर्ती घोटाला था। इस घोटाले में पीएमटी, शिक्षक, वनरक्षक और आरक्षक जैसी सरकारी भर्तियों में गड़बड़ी की गई थी। इस घोटाले में कई युवाओं को फर्जी तरीके से भर्ती करवाने के लिए बड़ी रकम ली गई थी। सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू की थी और अब तक कई बड़े नाम सामने आए हैं।

यह खबरें भी पढ़ें...

एमपी सरकार ने लिया 4000 करोड़ का नया कर्ज, अब तक कुल कर्ज 46,600 करोड़ रुपए

एमपी सरकार ने भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट बढ़ाया, किसानों को अब इतने रुपए का फायदा

सीबीआई की कार्रवाई और आगे की योजना

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, व्यापमंं घोटाले में अब भी 15 आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। इनमें कई आरोपी ऐसे हैं जो दूसरे लोगों की जगह परीक्षा में बैठे थे। सीबीआई इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर निपटा रही है। पूरे देश में अपनी टीमों को सक्रिय किया है।

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल सीबीआई व्यापमं घोटाला केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एमपी व्यापमं घोटाला व्यापमं
Advertisment