/sootr/media/media_files/2025/11/16/delhi-mathura-shajapur-cm-mohan-yadav-tour-sandipani-school-inauguration-2025-11-16-08-42-13.jpg)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (16 नवंबर) को दिल्ली, मथुरा और शाजापुर के दौरे पर रहेंगे। उनका दिन आज काफी व्यस्त रहने वाला है। इसमें कई अहम कार्यक्रम शामिल हैं।
सीएम सबसे पहले दिल्ली से मथुरा के लिए रवाना होंगे। यहां वह स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद, वे भोपाल होते हुए शाजापुर जाएंगे, जहां वे सांदीपनी स्कूल के नए भवन का इनॉग्रेशन करेंगे। आइए जानते हैं सीएम मोहन यादव का आज का पूरा शेड्यूल...
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
सीएम का मथुरा दौरा
सीएम मोहन यादव रविवार सुबह 10 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आगरा के लिए रवाना होंगे।
सुबह 10:30 बजे वे (CM Mohan Yadav) मथुरा के जी.एल.ए. विश्वविद्यालय पहुंचेंगे।
इसके बाद सुबह 10:45 बजे छटीकरा द्वार, वृंदावन धाम में स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मथुरा के इस दौरे में सीएम जनहित के कई अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे और स्थानीय लोगों से संवाद करेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, प्रदेश में की जाएगी 5000 हॉस्टल वार्डन की भर्ती
सांदीपनी स्कूल के नए भवन का इनॉग्रेशन
सीएम यादव का अगला कदम भोपाल की ओर होगा। वे दोपहर 1:00 बजे आगरा एयरपोर्ट से उड़ान भरकर भोपाल पहुंचेंगे।
इसके बाद दोपहर 1:45 बजे हेलीपेड से मक्सी, शाजापुर के लिए रवाना होंगे। मक्सी पहुंचने के बाद, सीएम यादव ग्राम बरडंवा, तराना विधानसभा में एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दोपहर 2:30 बजे मक्सी नगर, शाजापुर में पहुंचेंगे। यहां वे दोपहर 2:50 से शाम 4 बजे तक रोड शो करेंगे। इस दौरान वे सरदार वल्लभभाई पटेल सांदीपनी विद्यालय, शाजापुर के नए भवन का इनॉग्रेशन और भूमिपूजन करेंगे।
सीएम का दिल्ली वापसी
दोपहर के कार्यक्रम के बाद, सीएम यादव शाम 4:45 बजे हेलीपेड मक्सी से भोपाल लौटेंगे। शाम 6:05 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। इस प्रकार, उनका आज का दौरा कई अहम स्थानीय कार्यक्रमों के साथ समाप्त होगा।
ये खबर भी पढ़िए...MP News: महिलाओं का काम सिर्फ खाना बनाना नहीं, बदलनी होगी सोच- क्रांति गौड़
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us