आज सावन का तीसरा सोमवार है। उज्जैन में महाकाल की सवारी आज शाम को निकलेगी। सवारी के पहले उज्जैन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड एक साथ 1500 डमरू वादकों ने प्रस्तुति देकर बनाया गया है। गिनीज बुक से आए ऋषिनाथ ने इसका सर्टिफिकेट सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक सतीश मालवीय और संतों को सौंपा।
चार बजे निकलेगी सवारी
महाकाल का एक स्वरूप मनमहेश के रूप में हाथी पर सवार होगा, वहीं गरुड़ रथ पर शिव तांडव के रूप में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे। महाकाल मंदिर से शाम चार बजे सवारी शुरू होकर मोक्षदायिनी शिप्रा के तट पर पहुंचेगी।
ये खबर भी पढ़िए...महिलाओं ने शिवलिंग को ईंट और सीमेंट से चुना, बोली शिवजी ने सपने में दिया था आदेश
सीएम यादव ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
सीएम मोहन यादव ने एक्स पर डमरू वादन की वीडियो पोस्ट कर लिखा, उज्जैन में बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड। श्रावण मास के तृतीय सोमवार को एक साथ गूंजा डमरू का निनाद 1500 डमरु वादकों ने उत्साह और उमंग से बजाया डमरु।
उज्जैन में बना
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 5, 2024
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्रावण मास के तृतीय सोमवार को एक साथ गूंजा डमरू का निनाद
1500 डमरु वादकों ने उत्साह और उमंग से बजाया डमरु@DrMohanYadav51@GWR #UjjainMahakaleshwar #ProudMPMoment #UnityInCulture #GuinnessWorldRecords pic.twitter.com/k4wXohzmKF
1500 लोगों ने एक साथ बजाया डमरू
महाकाल लोक के पास शक्ति पथ पर 1500 लोगों ने एक साथ 10 मिनट तक डमरू बजाया। ऐसे में उज्जैन का नाम सबसे अधिक लोगों के डमरू बजाने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। गिनीज बुक से आए ऋषिनाथ ने इसका सर्टिफिकेट सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक सतीश मालवीय और संतों को सौंपा।
निचे दी गई लिंक से देखें इस ऐतिहासिक पल की महत्वपूर्ण तस्वीरें...
महाकाल की नगरी में डमरू उत्सव, 1500 लोगों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें तस्वीरें
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक