/sootr/media/media_files/2024/11/03/T09etOY0ZP8RyqmryVzo.jpg)
गुना की कुंभराज तहसील के मृगवास कस्बे में स्थित एक शिव मंदिर (Shiv Temple ) से शिवलिंग (Shivalinga ) को तोड़कर उठा ले गए। इस घटना से इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है। विरोध में कस्बे के सभी बाजार बंद कर दिए गए हैं। बड़ी संख्या में महिलाएं मंदिर के बाहर धरने देकर बैठ गई हैं। उनका कहना है कि जब तक हमारे बाबा वापस नहीं आते, यहां से नहीं हटेंगे। इसमें चाहे कितना भी समय न लग जाए, हम हटने वाले नहीं हैं।
घर में गड़ा सोना, लालच में दादी का कत्ल कर खून से किया शिवलिंग अभिषेक
मंदिर से स्थापित शिवलिंग नहीं मिला
रोजाना की तरह भगवान शिव का मंदिर रविवार यानी आज सुबह 5:00 बजे खुला। भक्त रोजाना की तरह मंदिर पहुंचे तो उन्हें स्थापित शिवलिंग नहीं मिला। नजदीक से देखने पर पता चला कि किसी ने शिवलिंग को सतह से तोड़ दिया है और उसे अपने साथ ले गए। इस घटना की सूचना मिलते ही सनातन धर्म समिति (Sanatan Dharma Samiti ) और हिंदू समाज के अध्यक्ष दीपक चौरसिया ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
महाकाल मंदिर के कर्मियों पर एक्शन, CM शिंदे के बेटे ने तोड़ा था नियम
लोगों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ गया। जिसके चलते कस्बे के सभी बाजार बंद हो गए। दर्जनों महिलाएं शिव मंदिर पर एकत्र होकर धरने पर बैठ गईं। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही शिवलिंग बरामद कर आरोपियों को नहीं पकड़ा गया, तो धरना समाप्त नहीं करेंगे। प्रदर्शन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
शिवलिंग के आकार का बना है देवी मां का ये मंदिर... जमीन के नीचे है विराजमान हैं पाताल भैरवी
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक