/sootr/media/media_files/2025/11/19/ashoknagar-nurse-gayatri-choudhary-catches-alcohol-party-hospital-honoured-by-collector-2025-11-19-13-54-26.jpg)
Ashoknagar news : मध्य प्रदेश की नर्सिंग ऑफिसर गायत्री चौधरी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। हाल ही में, गायत्री ने एक बहुत ही साहसिक कदम उठाया था। इसके बाद कलेक्टर ने भी उनकी सराहना की।
दरअसल, यह घटना तब की है जब उन्होंने एक मरीज और उसके परिवार को सरकारी अस्पताल में शराब पीते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था। अब गायत्री चौधरी को कलेक्टर ने सम्मानित किया है।
/sootr/media/post_attachments/e865288b-44d.png)
शराबियों से अकेले भिड़ गईं मिस बैतूल
यह घटना अशोकनगर जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड की है। यहां भर्ती मरीज देवेंद्र यादव अपने रिश्तेदारों के साथ अस्पताल में शराब पी रहे थे। जैसे ही नर्सिंग ऑफिसर गायत्री चौधरी ने यह देखा, उन्होंने बिना किसी डर के उन सभी को फटकार लगाते हुए उन्हें शराब पीने से रोका।
गायत्री ने उन्हें समझाया कि अस्पताल एक पवित्र स्थान है। यहां शराब पीना अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि हम लोग आपकी सेवा के लिए दिन-रात ड्यूटी करते हैं। यह अस्पताल हमारा मंदिर है, और आप यहां शराब पी रहे हैं। शर्म नहीं आती? वीडियो बनाकर गायत्री उच्च अधिकारियों को भेजा। इस काम की कलेक्टर ने बहुत सराहना की और उन्हें सम्मानित किया।
खबरें ये भी...
इंदौर MYH अस्पताल में ऑपरेशन अच्छे से कराने के लिए तीन मरीजों के परिजन से ठगी
फटकार के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग: अब 4728 नर्सिंग और अस्पताल सहायकों की भर्ती तय
पूरी घटना कैमरे मे कैद
/sootr/media/post_attachments/3090e629-9b2.png)
नर्सिंग ऑफिसर गायत्री चौधरी की समझाइश और फटकार के बाद शराब पी रहे लोग पहले तो गिलास छिपाने की कोशिश करने लगे और खाने का बहाना बनाने लगे। लेकिन जब सब कुछ मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, तो उन्होंने आगे से ऐसा न करने की कसम खाई।
/sootr/media/post_attachments/58e83307-1ba.png)
अब अशोकनगर के कलेक्टर आदित्य सिंह ने गायत्री चौधरी को एक प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।
कलेक्टर बोले- निडर होकर अपने कर्तव्यों का पालन किया
कलेक्टर श्री आदित्य सिंह द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला चिकित्सालय अशोकनगर में पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती गायत्री चौधरी को अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं कुशलतापूर्ण तरीके से निर्वहन करने पर प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।#CollectorAshokNagar#AshokNagarpic.twitter.com/SM0mj3l9Hi
— Collector Ashoknagar (@CAshoknagar) November 17, 2025
महिला नर्सिंग ऑफिसर गायत्री चौधरी के इस साहसिक काम को देखते हुए अशोकनगर के कलेक्टर आदित्य सिंह ने उन्हें ऑफिस बुलाकर सम्मानित किया। कलेक्टर कार्यालय ने गायत्री की बहादुरी को सराहा।
कलेक्टर ने कहा कि बीते 29 अक्टूबर को रात 11 बजे, जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीज और उनके परिजनों को शराब का सेवन करते हुए पाया गया।
इस दौरान Nursing Officer Gayatri Chaudhary ने अपने कार्यस्थल को मंदिर बताकर उन्हें समझाइश दी। शराब पीने से रोका।
इस प्रकार गायत्री ने निडर होकर अपने कर्तव्यों का पालन किया और इसे पूरी निष्ठा से निभाया। हम गायत्री के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
खबरें ये भी...
मप्र में फिर गहराया खाद संकट: अशोकनगर में पथराव, टीकमगढ़ में किसानों ने लगाया जाम
भोपाल नर्सिंग कॉलेज मान्यता घोटाला : NSUI की शिकायत पर क्राइम ब्रांच करेगी जांच
सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भी हैं गायत्री
MP News: गायत्री चौधरी सिर्फ नर्सिंग ऑफिसर ही नहीं, बल्कि एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भी हैं। जानकारी के अनुसार, वह मिस बैतूल की सेकंड रनर अप भी रह चुकी हैं। गायत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 22,000 से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
वहां वे अपने मॉडल लुक में फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं। इनके व्यूज हजारों और लाखों में हैं। साथ ही, अपनी ड्यूटी का भी वो पूरी जिम्मेदारी से पालन करती हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us