अस्पताल में शराबियों से अकेले भिड़ गई MP की यह नर्स, कलेक्टर तक हो गए मुरीद, बुलाकर किया सम्मानित

अशोकनगर जिला अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर गायत्री चौधरी इन दिनों चर्चा में हैं। कलेक्टर ने उन्हें सम्मानित किया है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
ashoknagar-nurse-gayatri-choudhary-catches-alcohol-party-hospital-honoured-by-collector
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ashoknagar news : मध्य प्रदेश की नर्सिंग ऑफिसर गायत्री चौधरी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। हाल ही में, गायत्री ने एक बहुत ही साहसिक कदम उठाया था। इसके बाद कलेक्टर ने भी उनकी सराहना की।

दरअसल, यह घटना तब की है जब उन्होंने एक मरीज और उसके परिवार को सरकारी अस्पताल में शराब पीते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था। अब गायत्री चौधरी को कलेक्टर ने सम्मानित किया है।

शराबियों से अकेले भिड़ गईं मिस बैतूल

यह घटना अशोकनगर जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड की है। यहां भर्ती मरीज देवेंद्र यादव अपने रिश्तेदारों के साथ अस्पताल में शराब पी रहे थे। जैसे ही नर्सिंग ऑफिसर गायत्री चौधरी ने यह देखा, उन्होंने बिना किसी डर के उन सभी को फटकार लगाते हुए उन्हें शराब पीने से रोका।

गायत्री ने उन्हें समझाया कि अस्पताल एक पवित्र स्थान है। यहां शराब पीना अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि हम लोग आपकी सेवा के लिए दिन-रात ड्यूटी करते हैं। यह अस्पताल हमारा मंदिर है, और आप यहां शराब पी रहे हैं। शर्म नहीं आती? वीडियो बनाकर गायत्री उच्च अधिकारियों को भेजा। इस काम की कलेक्टर ने बहुत सराहना की और उन्हें सम्मानित किया।

खबरें ये भी...

इंदौर MYH अस्पताल में ऑपरेशन अच्छे से कराने के लिए तीन मरीजों के परिजन से ठगी

फटकार के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग: अब 4728 नर्सिंग और अस्पताल सहायकों की भर्ती तय

पूरी घटना कैमरे मे कैद

नर्सिंग ऑफिसर गायत्री चौधरी की समझाइश और फटकार के बाद शराब पी रहे लोग पहले तो गिलास छिपाने की कोशिश करने लगे और खाने का बहाना बनाने लगे। लेकिन जब सब कुछ मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, तो उन्होंने आगे से ऐसा न करने की कसम खाई।

अब अशोकनगर के कलेक्टर आदित्य सिंह ने गायत्री चौधरी को एक प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।

कलेक्टर बोले- निडर होकर अपने कर्तव्यों का पालन किया

महिला नर्सिंग ऑफिसर गायत्री चौधरी के इस साहसिक काम को देखते हुए अशोकनगर के कलेक्टर आदित्य सिंह ने उन्हें ऑफिस बुलाकर सम्मानित किया। कलेक्टर कार्यालय ने गायत्री की बहादुरी को सराहा।

कलेक्टर ने कहा कि बीते 29 अक्टूबर को रात 11 बजे, जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीज और उनके परिजनों को शराब का सेवन करते हुए पाया गया।

इस दौरान Nursing Officer Gayatri Chaudhary ने अपने कार्यस्थल को मंदिर बताकर उन्हें समझाइश दी। शराब पीने से रोका।

इस प्रकार गायत्री ने निडर होकर अपने कर्तव्यों का पालन किया और इसे पूरी निष्ठा से निभाया। हम गायत्री के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

खबरें ये भी...

मप्र में फिर गहराया खाद संकट: अशोकनगर में पथराव, टीकमगढ़ में किसानों ने लगाया जाम

भोपाल नर्सिंग कॉलेज मान्यता घोटाला : NSUI की शिकायत पर क्राइम ब्रांच करेगी जांच

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भी हैं गायत्री

MP News: गायत्री चौधरी सिर्फ नर्सिंग ऑफिसर ही नहीं, बल्कि एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भी हैं। जानकारी के अनुसार, वह मिस बैतूल की सेकंड रनर अप भी रह चुकी हैं। गायत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 22,000 से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

वहां वे अपने मॉडल लुक में फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं। इनके व्यूज हजारों और लाखों में हैं। साथ ही, अपनी ड्यूटी का भी वो पूरी जिम्मेदारी से पालन करती हैं।

MP News मध्य प्रदेश नर्सिंग ऑफिसर आदित्य सिंह Ashoknagar news महिला नर्सिंग ऑफिसर Nursing Officer Gayatri Chaudhary
Advertisment