/sootr/media/media_files/2025/09/30/vidhyak-bahu-2025-09-30-08-07-16.jpg)
Ashoknagar. मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में भारतीय जनता पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच टकराव सामने आया है। जिला पंचायत अध्यक्ष राव अजय प्रताप सिंह यादव ने ईसागढ़ थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर मीना रघुवंशी को हटाने की मांग की है। साथ ही, उन पर कई सारे गंभीर आरोप हैं। बता दें कि, मीना रघुवंशी चंदेरी से भाजपा विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी की पुत्रवधू हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखते हुए थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि सब इंस्पेक्टर मीना रघुवंशी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और राजनीतिक संरक्षण का लाभ उठाकर कार्य कर रही हैं। पत्र में चेतावनी दी गई है कि यदि उन्हें तत्काल नहीं हटाया गया तो जिले में जन आंदोलन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने पत्र में लगाए गंभीर आरोप
अशोकनगर जिला पंचायत अध्यक्ष राव अजय प्रताप सिंह यादव ने पत्र में कहा गया है कि ईसागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियां तेजी से फल-फूल रही हैं, जिनमें जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा, चरस और रिश्वतखोरी जैसी गतिविधियां शामिल हैं।
आरोप लगाया गया है कि मीना रघुवंशी प्रभावशाली जनप्रतिनिधि की पुत्रवधू होने का फायदा उठाकर इन अवैध कामों को संरक्षण दे रही हैं। साथ ही, उन पर यह भी आरोप लगाया गया है कि वे झूठे मामले दर्ज कर आम नागरिकों से वसूली कर रही हैं, जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो रही है।
ये भी पढ़िए... MP News: एमपी कैडर के आईपीएस मनमीत सिंह नारंग बने आईबी के स्पेशल डायरेक्टर, IAS नीरज कुमार सिंह केंद्र के लिए रिलीव
मीना के पति के इशारे पर संचालित हो रहा थाना
जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि ईसागढ़ थाना सब-इंस्पेक्टर मीना रघुवंशी के पति के इशारे पर संचालित हो रहा है। उन्होंने कहा- मैं भी इस क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हूं और यहां जमीन हड़पने के लिए झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। लोग काफी परेशान हो रहे हैं। सब-इंस्पेक्टर मीना रघुवंशी के पति के निर्देशों पर ही थाना चल रहा है।
सीएम से की थी मौखिक शिकायत
अजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री से भी मौखिक शिकायत की थी। सोमवार को उन्होंने मुख्यमंत्री और आईजी को पत्र लिखकर थाना प्रभारी को जल्द से जल्द हटाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सब-इंस्पेक्टर को हटाया नहीं गया, तो क्षेत्र में भारी रोष उत्पन्न हो सकता है।
दोनों ही नेता बीजेपी से
इस पूरे घटनाक्रम में एक दिलचस्प बात यह है कि जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह और चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी दोनों ही भारतीय जनता पार्टी के महत्वपूर्ण नेता हैं। मीना रघुवंशी को ईसागढ़ थाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उसी दौरान सौंपी गई थी, जब विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी सत्ता में थे।
चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने दिया जवाब
चंदेरी बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। उनका कहना था कि ईसागढ़ थाना प्रभारी ने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने बिना जिला पंचायत अध्यक्ष का नाम लिए यह भी कहा कि जिनके अपने घर कांच के होते हैं, वे दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते।
विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रकार की कोई बात न तो तत्कालीन पुलिस अधीक्षक और न ही वर्तमान पुलिस अधीक्षक के सामने आई है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर किसी को पागल कुत्ता काट ले तो उसका इलाज पागलखाने में किया जाता है। जो लोग दूसरे क्षेत्रों में ऐसी गतिविधियां करते हैं, वे मेरी विधानसभा क्षेत्र में ऐसा नहीं कर पाएंगे। विधायक ने कहा कि वह अपनी बात उचित मंच पर उठाएंगे, लेकिन सार्वजनिक रूप से नहीं बोलना चाहते।