/sootr/media/media_files/2025/09/29/ips-manmeet-singh-narang-2025-09-29-23-02-36.jpg)
एमपी कैडर के आईपीएस मनमीत सिंह नारंग
BHOPAL: एमपी कैडर के आईपीएस मनमीत सिंह नारंग को आईबी में स्पेशल डायरेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा, नीरज कुमार सिंह को केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का विशेष सहायक बनाया गया है। केंद्रीय सुरक्षा से जुड़े विभागों में की गई पदस्थापना के लिए जारी 11 आईपीएस अधिकारियों की सूची में नारंग को दो साल के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। 1994 बैच के अधिकारी नारंग पहले से आईबी में ही पदस्थ हैं। इधर, एमपी कैडर के आईएएस नीरज कुमार सिंह को केंद्रीय मंत्री के विशेष सहायक के रूप में सेवा देने के लिए राज्य सरकार से रिलीव कर दिया गया है।
नीरज कुमार सिंह केंद्रीय मंत्री के विशेष सहायक
मध्यप्रदेश कैडर के 2012 बैच के आईएएस अधिकारी नीरज कुमार सिंह को राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का विशेष सहायक नियुक्त किया गया है। इस पोस्टिंग के तहत, वह केंद्रीय कॉमर्स एंड इंडस्ट्री तथा इलेक्ट्रानिक्स एंड इन्फार्मेशन डिपार्टमेंट में काम करेंगे। उनकी पोस्टिंग पांच साल के लिए की गई है और यह भी एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि पहले कई अफसरों ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ विशेष सहायक के रूप में कार्य किया है।
अन्य आईएएस अफसरों की नई जिम्मेदारियां
इसके अलावा, एमपी कैडर के कुछ अन्य आईएएस अफसरों को भी केंद्र में नई जिम्मेदारियाँ दी गई हैं। तरुण पिथोड़े को मिनिस्ट्री ऑफ एन्वायरनमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेंट चेंज में जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है, जबकि छवि भारद्वाज को डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग में जॉइंट सेक्रेटरी के साथ कर्मयोगी भारत के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अजीत कुमार को महिला और बाल विकास मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है।
आईएएस सूफिया फारूकी को मिली ये जिम्मेदारी
एमपी कैडर की 2009 बैच की आईएएस सूफिया फारूकी वली को फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया में जनरल मैनेजर के रूप में पदस्थ किया गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन के अंतर्गत सौंपी गई है और यह पोस्टिंग तीन साल के लिए होगी। सूफिया फारूकी मध्य प्रदेश रीजन में काम करेंगी, और उनकी नियुक्ति केंद्र सरकार की सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत की गई है।
पवन कुमार शर्मा को उप चुनाव आयुक्त बनाया गया
एमपी कैडर के आईएएस पवन कुमार शर्मा को बिहार चुनाव के ऐलान से पहले उप चुनाव आयुक्त की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह अब चुनाव आयोग में काम करेंगे और यह उनकी पहले की पदोन्नति के बाद हुआ है। शर्मा को पिछले महीने एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर प्रमोट किया गया था और उन्हें डिफेंस मिनिस्ट्री में पदस्थ किया गया था।