/sootr/media/media_files/2025/09/25/retired-ips-officer-and-family-threatened-rape-murder-case-bhopal-2025-09-25-10-53-35.jpg)
राजधानी भोपाल के वैशाली नगर कोटरा इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सेवानिवृत्त IPS अधिकारी (Retired IPS Officer) हरिशंकर सोनी (85) और उनके परिवार को पड़ोसी द्वारा जान से मारने और रेप की धमकी दी गई। यह मामला पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई ना किए जाने को लेकर चर्चा में है। आरोप है कि पुलिस ने मामले में FIR दर्ज करने से साफ इनकार कर दिया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, पूर्व IPS अधिकारी हरिशंकर सोनी के घर में पुताई का काम चल रहा था। इस दौरन उनके पड़ोसी और PHE विभाग से सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री आर. बी. राय ने इसमें हस्तक्षेप किया। सोनी ने उनसे यह सवाल किया कि क्यों वे उनके दीवार की पुताई में बाधा डाल रहे हैं। आरोप है कि इसके बाद राय ने अपमानजनक तरीके से धमकी दी कि "अगर पुताई करवाई तो कहीं का नहीं छोड़ूंगा।"
खबर यह भी...
IPS नागेंद्र सिंह पर लटकी जांच की तलवार, IPS पत्नी ने की थी शिकायत, जानें क्या है मामला
इंदौर से DCP आईपीएस विनोद कुमार मीना की विदाई पार्टी की पूरे पुलिस गलियारे में चर्चा
रेप की धमकी, गला दबोचा, लात मारी और दी गालियां
सोनी परिवार ने इस पूरे मामले की जानकारी थाना कमला नगर में तैनात SHO को दी और मदद की अपील की। आरोप है कि अगले दिन जब मजदूर काम करने आए, तो राय और उनका बेटा गीतेश राय मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। दोनों ने सोनी परिवार की बहू मोहिनी को चिल्लाते हुए रेप करने की धमकी दी।
यह भी आरोप लगा है कि जब मोहिनी और उनके परिवार ने इसका विरोध किया, तो गीतेश राय गुस्से में आ गया और बहुत ही घटिया शब्दों से पूरे परिवार को अपमानित करने लगा। इसके बाद उसने जान से मारने की धमकी दी और कथित तौर पर सोनी की बहू के साथ मारपीट भी की।
आरोप है कि गीतेश ने पीड़िता का गला दबोचा, उसे जांघ पर लात मारी और गंदी-गंदी गालियां देते हुए धमकाया। उसने कहा, "तुझे पूरी वैशाली में नंगा घुमाऊंगा, तेरी बेटी और तेरा भी रेप करूंगा।" ये सब घटना उस समय हुई जब मौके पर कमला नगर थाने के सब इंस्पेक्टर राजावत और एक पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, और इस पूरे मामले की वीडियो भी बनाई गई।
स्पेशल डीजी अनिल कुमार पर दबाव का आरोप
इस घटना की रिपोर्ट करने के बाद पीड़ित परिवार ने थाना प्रभारी निरुपमा पांडे से FIR दर्ज करने की मांग की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। पुलिस ने शिकायत को केवल "सूचना आवेदन" के रूप में दर्ज किया, जिससे मामला रफा-दफा हो गया। आरोप है कि FIR न दर्ज करने में आर. बी. राय के समधी, स्पेशल डी जी अनिल कुमार का दबाव था।
ये खबरें भी पढ़ें...
राजधानी के हाई-प्रोफाइल इलाके में एमपी पुलिस के IG से लूट, पत्नी के साथ कर रहे थे सैर
कटनी के एसपी रहे IPS अविजीत रंजन की मुश्किलें बढ़ीं, पीएचक्यू ने की विभागीय जांच की सिफारिश
द सूत्र से ये बोले पूर्व IPS सोनी के बेटे प्रमोद
इस मामले को लेकर द सूत्र ने पूर्व IPS सोनी के बेटे प्रमोद से बात की। प्रमोद ने बताया कि राय परिवार के सदस्यों ने हमारे परिवार की महिलाओं को रेप की धमकी दी और बहुत ही गंदी गालियां दीं। इसका वीडियो भी मौजूद है। मैंने इस बारे में थाने में आवेदन दिया है और पुलिस कमिश्नर से भी मिलकर इस मामले की जानकारी दी है। सभी अफसर मुझे भरोसा दिला रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस मामले में जल्द से जल्द FIR दर्ज हो और हमें न्याय मिले।
टीआई निरुपमा पांडे ने सूत्र से ये कहा
मामले को लेकर द सूत्र से कमला नगर थाना टीआई निरूपा पांडे ने कहा कि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दोनों पक्षों से गाली-गलौच और अन्य शिकायतों के आवेदन मिले हैं, और उस पर जांच की जा रही है। जांच कब तक पूरी होगी, इस सवाल के जवाब में टीआई ने बताया कि अभी तो सिर्फ शुरुआती बयान लिए गए हैं।
न्याय की टूटती उम्मीदें
बता दें कि हरिशंकर सोनी 2001 में SCRB पुलिस महानिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वे एक प्रतिष्ठित लेखक और कवि भी हैं।
वहीं इस मामले ने यह सवाल खड़ा किया है कि जब एक सेवानिवृत्त IPS अधिकारी को न्याय नहीं मिल रहा, तो आम जनता को न्याय की उम्मीद किस हद तक की जा सकती है? एडीजी अनिल कुमार | भोपाल पुलिस