ASI साहब के बच्चों ने तोड़े पपी के पैर, वीडियो वायरल

एएसआई के घर पर पपी से क्रूरता का वीडियो आया सामने। ASI के बेटे और पत्नी पर पालतू पपी से क्रूरता के आरोप लगे हैं। आरोप यह है कि बेटे और पत्नी ने डॉग को पीट-पीटकर आगे के दोनों पैर तोड़ दिए...

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
एएसआई के घर पर पपी से क्रूरता
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल के नीलबड़ में पपी से क्रूरता का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो नीलबड़ के विशाल नगर कॉलोनी में रहने वाले एएसआई के घर की है। जहां एएसआई के बेटे और पत्नी पर पालतू पपी से क्रूरता के आरोप लगे हैं। वहीं पपी से क्रूरता का करने का वीडियो सामने आने के बाद डॉग को रेस्क्यू कर लिया गया है। डॉग को रेस्कयू कर रातीबड़ में बने डॉग शेल्टर होम में रखा गया है।

ये खबर भी पढ़िए...भोले के भक्तों के लिए अच्छी खबर, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पर श्रद्धालु अर्पित कर सकेंगे जल

9 महीने पुराना है मामला

एएसआई के घर पर पपी से क्रूरता का यह वीडियो नौ महीने पुराना है जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि रेस्क्यू से पहले डॉग के आगे के दोनों पैर टूटे हुए थे। वहीं ASI का कहना है कि पपी के साथ किसी भी प्रकार की क्रूरता नही की गई है और यह वीडियो भी पुराना है।

शिकायत पर पपी को किया गया रेस्क्यू

पीपुल्स फॉर एनिमल की अध्यक्ष स्वाति गौरव ने बताया कि एएसआई मोहन लाल के मोहल्ले वालों ने शिकायत की थी। बताया था कि एएसआई की पत्नी और बेटा पालतू डॉग को पीटते हैं। लगातार कुत्ते को लात मारते हैं। जिससे कुत्ते के सामने के दोनों पैर टूट गए थे।

वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद कुत्ते की कस्टडी एएसआई के परिजनों ने सौंप दी थी। जीव जंतू विहार और पीपुल्स फार एनिमल की टीम ने डॉग को रेस्क्यू किया। फिलहाल शेल्टर होम में डॉग सुरक्षित है। वहीं पर उपचार भी कराया गया।

ये खबर भी पढ़िए...आपके काम की खबर : सरकारी प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण पर अब मुआवजा नहीं ये सुविधा मिलेगी

जर्मन शेफर्ड ब्रीड का फीमेल पपी

एएसआई मोहन लाल ने कहा कि पपी को भतीजे ने गिफ्ट किया था। जर्मन शेफर्ड ब्रीड का फीमेल पपी था। पपी को उन्होंने नीलबढ़ के विशाल नगर फेस-2 में स्थित अपने घर में रखा था।

पपी को करते थे ट्रेंड

पत्नी और बेटा उसे ट्रेंड करते थे। उसके साथ किसी प्रकार की क्रूरता नहीं की गई। सामने रहने वाले एक परिवार ने उनका वीडियो वायरल किया है।

रेस्क्यू के समय मैं घर पर नहीं था - एएसआई

उस परिवार से हमारी बनती नहीं थी। ऐसे में उन्होंने बदनाम करने की नीयत से वीडियो को वायरल किया है। एनजीओ के लोग जब घर पहुंचे थे, तब मैं वहां मौजूद नहीं था।

ये खबर भी पढ़िए...राजस्थान के बाद अब एमपी पर राजकुमार रोत की नजर, किसका रगड़ा निकालने की तैयारी

डॉग की कस्टडी नहीं मिल रही - एएसआई

परिवार ने बिना किसी विरोध के पपी एनजीओ कर्मचारियों के सुपुर्द कर दिया था। यह पूरी घटना करीब 9 महीने पुरानी है। दो बार पपी को वापस लेने के प्रयास किए, लेकिन एनजीओ वाले गुमराह करते रहे हैं। अब तक पपी मुझे नहीं लौटाया है।

thesootr links

एमपी न्यूज भोपाल न्यूज भोपाल न्यूज द सूत्र एमपी न्यूज हिंदी भोपाल न्यूज हिंदी भोपाल न्यूज अपडेट एमपी न्यूज अपडेट एएसआई के घर पपी से क्रूरता