मध्य प्रदेश में बन रही एशिया की सबसे ऊंची तिरुपति बालाजी की प्रतिमा

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में भगवान तिरुपति बालाजी की प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है जो कि अपने आप में एक अद्भुत और विशाल है। प्रतिमा का निर्माण कराने वालों की माने तो यह प्रतिमा एशिया महाद्वीप की सबसे विशाल प्रतिमा...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-08-17T181200.918
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एमपी के खंडवा शहर में भगवान बालाजी के भक्त ने अपने आराध्य की विशाल प्रतिमा का निर्माण कराने का संकल्प लिया है। इस भक्त का नाम हैं रितेश गोयल, ये पेशे से एक उद्योगपति है । उन्होंने भगवान बालाजी ( Lord Balaji ) की करीब 82 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण खंडवा-इंदौर रोड पर छैगांव माखन के समीप करवा रहे हैं। यह प्रतिमा एशिया की सबसे ऊंची बालाजी प्रतिमा (Balaji statue ) होगी। 

ये खबर भी पढ़िए...मौत क्या आपकी हड़ताल खत्म होने या कोर्ट के फैसले का इंतजार करेगी, बंद करो हड़ताल - जबलपुर हाई कोर्ट

प्रतिमा का श्रीमुख बनकर तैयार

विशाल प्रतिमा (giant statue ) का निर्माण करीब 5 चरणों में पूरा हो रहा है। इस समय प्रतिमा का श्रीमुख बनकर तैयार हो चुका है। बालाजी धाम पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा।

ये खबर भी पढ़िए...प्रदेश में बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स सरकारी कॉलेज और गैर कृषि यूनिवर्सिटी में लाने का सरकारी फैसला कठघरे में, हाईकोर्ट से नोटिस

श्रीमुख की ऊंचाई करीब फीट

बताया जा रहा है कि 82 फीट की इस विशाल प्रतिमा के केवल श्रीमुख की ऊंचाई ही करीब 20 फीट है। बालाजी धाम ( Balaji Dham ) में आने वाले श्रद्धालुओं को बालाजी के साथ ही माता पद्मावती ( Mata Padmavati ) और माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi ) भगवान बालाजी की मूर्ति का निर्माण तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple ) से जुड़े विशेषज्ञों के दिशा निर्देश पर किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़िए...हुजूर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान, बोले कलाम मंजूर, नाईक नहीं होगा बर्दाश्त

क्या कहते हैं उद्योगपति रितेश गोयल

भगवान बालाजी की विशाल प्रतिमा के निर्माण के पीछे खंडवा के उद्योगपति रितेश गोयल ( Industrialist Ritesh Goyal ) का उद्देश्य आगे आने वाली पीढ़ी को धार्मिक महत्व से परिचित कराना है। उन्होंने कहा है कि यहां आकर लोग भगवान के दर्शन करेंगे, साथ ही मन में भक्ति जागेगी।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sandeep mishr

एशिया की सबसे उंची प्रतिमा तिरुपति बालाजी प्रतिमा तिरुपति बालाजी भगवान बालाजी बालाजी धाम उद्योगपति रितेश गोयल Tirupati Balaji Temple