भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद सहायक खनिज अधिकारी चैनसिंह डामोर सस्पेंड

भ्रष्टाचार की लगातार शिकायतों के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने सख्त रूख अपनाते हुए सहायक खनिज अधिकारी चैनसिंह डामोर को सस्पेंड कर दिया है। लंबे समय से उनके क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें आ रही थी

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
thesootr

Chainsingh Damor suspended after complaints Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. भ्रष्टाचार की लगातार शिकायतों के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने सख्त रूख अपनाते हुए सहायक खनिज अधिकारी चैनसिंह डामोर को सस्पेंड कर दिया है। लंबे समय से उनके क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें आ रही थी। हद तो तब हो गई जब आधा दर्जन पत्र के बाद भी डामोर ने धरनावद में अवैध खनन पर कोई कार्रवाई नहीं की और आखिर में कलेक्टर ने अन्य अधिकारियों को भेज कार्ऱवाई करवाई।

यह कांड किया डामोर ने

डामोर के खिलाफ एक नहीं कई शिकायतें आ रही थी। वहीं सामने आया कि हाल ही में नौकरी छोड़ चुके विवादित खनिज अधिकारी संजय लुणावत के कहने पर खदान ठेकेदारों को परेशान करने में जुटे हुए थे और कुछ ठेकेदारों पर एकतरफा कार्रवाई करवा रहे थे। वहीं धरनावद में मेसर्स चेरा कंस्टरक्शन द्वारा किए जा रहे अवैध खनन को रोकने के लिए डामोर को कई विभागीय पत्र जारी हुए लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं ली। आखिर में कलेक्टर ने सहायक खनिज अधिकारी जयदेव नामदेव के साथ टीम पहुंचाई और मौके पर अवैध खनन होना पाया। इस पर मशीन और डंपर जब्त करवाए। 

ये खबर भी पढ़े ...

भूगोल के लेक्चरर ने गणतंत्र दिवस पर सुनाई डबल मीनिंग शायरी... सस्पेंड

गंजबासौदा जेल का सूदखोर प्रहरी सस्पेंड, जेलर की भूमिका की होगी जांच

इसमें भी लीक की कार्रवाई

इस मामले में भी डामोर ने प्रशासनिक गोपनीयता भंग की और खदान वाले के पास यह एक्शन होने की जानकारी लीक की गई। बताया जाता है कि खदान वाले के साथ डामोर के करीबी रिश्ते थे। इसके चलते वह लगातार उसे बचा रहे थे। वहीं इसके पहले सांवेर में भी 140 करोड़ के अवैध खनन मामले में जब्त मशीन गायब हो गई थी, इसमें भी वह एफआईआर कराने से बच रहे थे। आखिरकार लंबी शिकायतों के बाद उन्हें सस्पेंड किया गया। इसके पहले भी उनकी कार्यशैली की शिकायतें हुई तब कलेक्टर ने निर्वाचन कार्यालय अटै किया था लेकिन वापसी के बाद फिर वह खनन माफियाओं के सहयोग में जुट गए थे। काफी शिकायतों के बाद आखिरकार उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें...

मोवा ओवरब्रिज पर घटिया डामरीकरण केस में EE सहित 5 इंजीनियर सस्पेंड

हाउसिंग बोर्ड के 2 इंजीनियर सस्पेंड, ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा

मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार एमपी हिंदी न्यूज सस्पेंड इंदौर सहायक खनिज अधिकारी